यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, October 23, 2010

बाबा भारतीय होंगे पुरस्कृत

सीहोर। अमर शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में सीहोर जिले के वरिष्ठ पत्रकार अंबादत्त भारतीय पुरस्कृत किए जाएंगे। इस पुरस्कार समारोह में देश और प्रदेश के ख्यातनाम पत्रकारों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी तारतम्य में जिले से बाबा अंबादत्त भारतीय का चयन किया गया है।

0 comments: