यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, October 25, 2010

बालाओं के अश्लील नृत्य पर आक्रोश

 सीहोर,शनिवार की देर रात को स्थानीय गीता मानस भवन में एक निजी कंपनी द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम बालाओं द्वारा किए जा रहे अश्लील नृत्य पर आक्रोश का वातावरण बन गया जिस पर नृत्य बंद कराने पड़े। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय गीता मानस भवन में एक निजी कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भोपाल से बुलाई गई बार बालाओं द्वारा अश्लील नृत्य किए जा रहे थे जिसकी जानकारी कार्यक्रम देख रहे लोगों ने बजरंग दल को दे दी, जिस पर बजरंग दल के शंकर ठाकुर, पुष्कर उपाध्याय, अंकित व्यास,तरुण और रितेश राठौर ने आयोजकों से नृत्य बंद कराए। बजरंगदल के इस प्रयास की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

0 comments: