यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, October 14, 2010

वाणिज्यकर की टीम की कार्रवाई से हड़कम्प

 सीहोर बुधवार को शहर के व्यापारियों में उस समय हड़कम्प का वातावरण मच गया जब वाणिज्यकर की टीम ने दुकानदारों के यहां छापामार कार्रवाई की। पहले तो शहर में यह बात फैल गई कि आयकर विभाग ने छापामारा है पर बाद में स्पष्ट हुआ कि यह कार्रवाई वाणिज्य कर विभाग द्वारा की जा रही है। दीपावली की तैयारियों में जुटे शहर के व्यापारियों में उस समय हड़कम्प का वातावरण मच गया जब तेज गति से आए वाहन स्थानीय बिजली घर चौराहे के समीप सीमेंट और हार्डवेअर के व्यापारियों के यहां पर रुके और दनदनाते हुए तीन दुकानदारों के यहां पर पहुँचे। जिन दुकानों पर छापामारा गया है उनमें एक दुकान हार्ड वेअर व्यापारी है जिनके यहां पर सीमेंट और लोहे का कारोबार सहित हार्डवेअर का सामान बेचते है इसके अलावा दो अन्य व्यापारी मूलत:सीमेंट का कारोबार ही करते है। बताया जाता है कि छह गाड़ियों में तीन अलग-अलग टीम इन दुकानदारों के यहां पर पहुँची जिसमें महिला अधिकारी भी शामिल है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक विभाग की कार्रवाई जारी थी।





0 comments: