Saturday, October 9, 2010
पद 430, आवेदन आए 7 हजार से अधिक
सीहोर. संविदा शाला शिक्षक वर्ग दो के लिए आवेदन पत्र जमा कराने के लिए लंबी कतार देखी गई। भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया गया कि खिड़की खुलने के पहले ही लंबी कतार लगी हुई थी। दिनभर यह प्रक्रिया चली। संविदा शाला शिक्षक वर्ग दो के लिए आवासीय खेलकूद विद्यालय में फार्म जमा होने की प्रक्रिया के आखिरी दिन लंबी कतार देखी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार संविदा शाला शिक्षक वर्ग दो के लिए जिले में 430 पद रिक्त हैं। जिसके लिए शुक्रवार की शाम तक सात से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र जमा किए। जानकारी के अनुसार गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए आवेदन पत्र जमा करने के लिए दूर-दूर से लोग आए थे। जिनमें सबसे अधिक आवेदन पत्र सामाजिक विज्ञान के लिए जमा कराए गए हैं। सामाजिक विज्ञान के लिए लगभग तीन हजार से भी अधिक आवेदन पत्र जमा हुए हैं। गणित के लिए सबसे कम आवेदन पत्र जमा हुए हैं। जिनकी संख्या लगभग 391 है। विज्ञान के लिए एक हजार से अधिक आवेदन पत्र जमा हुए हैं। बताया जाता है कि इन आवेदन पत्रों में डाक से आए आवेदन शामिल नहीं है। डाक से आए आवेदन पत्रों की पहले छंटनी की जाएगी।आखिरी दिन भीड़ होने के कारण आवासीय विद्यालय प्रबंधन ने जितने लोग लाइन में लगे हुए थे, उनके फार्म समय निकलने के बाद भी स्वीकार करने का निर्णय लिया, क्योंकि यह लोग समय सीमा में लाइन में लग गए थे। यह कार्य शाम तक लगातार जारी रहा। जिस पर आवेदन जमा करने आए लोगों ने प्रबंधन की प्रशंसा की।
0 comments:
Post a Comment