यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, October 23, 2010

संदेह पर पत्नी की निर्ममता पूर्वक हत्याकर थाने पहुंचा पति

सीहोर। शुक्रवार की सुबह 30 वर्षीय विवाहिता की निर्ममता पूर्वक हत्या किए जाने से सनसनी का वातावरण निर्मित हो गया। चरित्र संदेह के आधार पर विवाहिता को उसके पति द्वारा मौत के घाट उतारा गया। पति अपने काम को अंजाम देने के बाद चाकू सहित थाने पहुंच गया। उसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे स्थानीय जमशेद नगर निवासी 35 वर्षीय युसूफ अली पुत्र मजीद शाह फकीर ने घर में अपनी पत्नी नाजमा बी की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। एक पुत्र और पांच पुत्रियों के पिता युसूफ अली ने योजनाबद्ध तरीके से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। रायसेन निवासी नाजमा बी का निकाह युसूफ अली के साथ हुआ था, पर इस अंजाम की किसी को उम्मीद नहीं थी। पुलिस के अनुसार इनका वैवाहिक जीवन पूर्व में तो सामान्य रूप से चला, लेकिन बाद में शक के जहर ने इनके खुशहाल जीवन में तबाही मचा दी। पिछले दस दिनों से इनके बीच विवाद चल रहा था। बिना बताए चले जाने से युसूफ अली नाजमा से नाराज चल रहा था। यही कारण था कि उसे संदेह हो गया था कि नाजमा का चरित्र कमजोर है। पुलिस के अनुसार गुरूवार की रात और शुक्रवार की सुबह भी इनके मध्य इसी बात को लेकर विवाद हुआ था और सुबह युसूफ अली ने चाकूओं से नाजमा बी का पूरा शरीर गोद डाला और फिल्मी अंदाज में चाकू सहित थाने पहुंच गया। कोतवाली पुलिस उसके हौंसले देखकर हतप्रभ थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अपने स्तर पर आखिरी प्रयास करते हुए नाजमा बी को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर चार चाय के कप मिले हैं। जिससे यह अंदाज लगाया जा रहा है कि इन्होंने चाय पी है तथा रात के झगड़े का अंदाज इस बात से लगाया जा रहा है कि घर में मटन बना हुआ रखा था। जो संभवत: झगड़े के कारण किसी ने नहीं खाया था। बताया जाता है कि आरोपी युसूफ अली आए दिन के विवाद से तंग आकर अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का मन पहले से ही बना चुका था। इसका अंदाजा पुलिस को घटना स्थल का निरीक्षण करने पर लगा। आरोपी ने अपने बड़े पुत्र को झुनियाबाड़ा भेज दिया था। जबकि पांचों लड़कियों को पैसे देकर सामान खरीदने के लिए रवाना किया था। घर में कोई भी मौजूद नहीं था। इसी दौरान उसने नाजमा बी को चाकू से गोद डाला। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने इतनी योजनाबद्ध तरीके से काम किया कि नाजमा बी को प्रतिकार करने का अवसर ही नहीं मिला। गर्दन और सिर को छोड़ दिया जाए तो शरीर के लगभग हर हिस्से पर आरोपी द्वारा चाकू से प्रहार किए गए हैं। इस सनसनीखेज घटनाक्रम में आरोपी ने अपनी पत्नी के शरीर पर करीब 25 से भी ज्यादा प्रहार चाकूओं से किए है, पेट और हाथ, पैर पर लगातार प्रहार किए जाने से नाजमा बी की हालात गंभीर हो गई थी, पुलिस ने पति के मुँह से उसकी जुबानी सुनकर खून से लथपथ हालत में अस्पताल भी पहुँचाने का भी प्रयास किया पर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

0 comments: