बुदनी, रविवार की देर रात नशे में घुत हालात मे एक साले ने अपने ही जीजा की नृशंस हत्या कर दी। हत्या में उसका पड़ोसी भी शामिल है। पुलिस ने प्रकरण कायम किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम तालपुरा डूबा निवासी 45 वर्षीय चंपालाल वारेला रविवार को गोंद बेचने के लिए होंशगाबाद गया था रात को लौटकर आया तो अपने साले भावसिंह आत्मज ज्ञान सिंह और पड़ोसी महेश आत्मज म्यान सिंह वारेला के साथ पार्टी करने बैठ गया।बताया जाता है कि तीनों सााथ बैठकर शराब पी रहे थे तभी इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और यह विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई। पुलिस के अनुसार चंपालाल के सिर पर उसके साले भावसिंह और पड़ोसी महेश वारेला ने लाठी मारकर घायल कर दिया। घर के सामने हुए इस घटनाक्रम को देखकर उसकी पत्नी मूसली बाई ने बीच बचाव का प्रयास किया जिससे उसे भी चोंट आई। जैसे तैसे मामला शांत हो जाने पर मूसली बाई अपने पति को घर ले गई नशे में बेहोश समझ कर वो डॉक्टर के पास नहीं गई और रात में उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी मिलने पर एसडीओपी प्रशांत चौबे, थाना प्रभारी एनएस दामले भी वहां गए।
0 comments:
Post a Comment