यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, October 15, 2010

सोयाबीन की आवक तेज

सीहोर,इन दिनों कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की आवक तेज हो गई है। रोजाना आवक में वृद्धि हो रही है। तीन दिन की लगातार छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में किसान अपनी आवक लेकर आये , जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में पिछले पंद्रह दिनों से सोयाबीन की आवक में तेजी आई है। किसान लगातार अपनी उपज लेकर मंडी में आ रहे हैं। जिला मुख्यालय पर ही सोया चौपाल और नसरुल्लागंज और आष्टा कृषि उपज मंडी में भी सोयाबीन की आवक काफी तेज रही है। एक अक्टूबर से सोयाबीन की आवक लगातार बढ़ी है। इस समय अधिकतर किसान सोयाबीन की कटाई का कार्य पूरा कर चुके हैं। कुछ प्रतिशत किसानों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश स्थानों पर कटाई का कार्य पूरा हो चुका है। कटाई के तुरंत बाद ही किसान बड़ी संख्या में अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में एक अक्टूबर को 4530 क्ंिवटल, 4 अक्टूबर को 9529, 5 अक्टूबर को 8062, 6 अक्टूबर को 6577, 7 अक्टूबर को 9140, 8 अक्टूबर को 9851, 9 अक्टूबर को 12820, 11 अक्टूबर को 14617, 12 अक्टूबर को 14035 तथा 13 अक्टूबर को 12790 क्ंिवटल की आवक हुई है। सबसे अधिक आवक 12 अक्टूबर को रही। कृषि उपज मंडी शुक्रवार से लगातार तीन दिन तक बंद रहेगी। ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार से आवक में और भी वृद्धि होगी। अष्टमी-नवमीं और दशहरे के अवकाश के बाद खुलने वाली मंडी में एक बार फिर बंपर आवक होने की संभावना है। इसी प्रकार सोया चौपाल सहित आष्टा और नसरुल्लागंज की मंडियों में भी सोयाबीन की आवक बंपर हो रही है। मंडियों में ट्रालियां खड़ी करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीहोर मंडी में आवक के दौरान सुबह के समय रेलवे क्रासिंग पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती है।

0 comments: