यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, October 8, 2010

जमीन में गाड़कर रखा गया गांजा जब्त

 सीहोर, गुरूवार को पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए जमीन में गाड़ कर रखे गए गांजे को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय गंज क्षेत्र निवासी पचास वर्षीय लक्ष्मीबाई रामकली के आवास पर छापा मारा गया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में जब लक्ष्मीबाई पर दबिश डाली गई तो उसने पुलिस को वो जगह बताई, जहां पर उसके द्वारा गांजा गाड़कर रखा गया था। टीआई चेतराम मीणा ने बताया कि उसके घर के समीप ही जमीन में बर्तन गाड़कर उसमें गांजा छुपाया गया था। गुरूवार की शाम की गई इस कार्रवाई में अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि गांजा कितना बरामद हुआ है। एक अनुमान के अनुसार लगभग आधा किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस उससे जुड़े लोगों की भी तलाश कर रही है।

0 comments: