यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, October 16, 2010

पहाड़ी से गिरे युवक के परिजनों का इंतजार

 रेहटी/ सीहोर दर्शनार्थियों को जीप से लाया चालक सलकनपुर पहाड़ी पर फोटो ग्राफी करते समय गिर कर मृत हुए युवक के परिजनों का इंतजार पुलिस द्वारा किया जा रहा है। शनिवार को ही उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपर्द किया जाएगा। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को सलकनपुर में दर्शनों के लिए एक परिवार को लाया ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ बैतूल निवासी 26 वर्षीय हिमांशु आत्मज मोहन सिंह बघेल यात्रियों के मंदिर पर जाने के बाद शिव मंदिर की पहाड़ी पर फोटो ग्राफी करने लगा तभी अचानक पैर फिसल जाने के कारण वो खाई में जा गिरा जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने उसकी जेब से मिले लायसेंस के आधार पर उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कराया जाकर शनिवार को सौंपा जाएगा।

0 comments: