यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, October 10, 2010

दूसरे स्थान पर आया जिला

 सीहोर, संभागीय स्तरीय युवा उत्सव के दौरान सीहोर जिला दूसरे स्थान पर रहा। संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में आठ जिलों ने भाग लिया था। युवा उत्सव प्रभारी डा. राजकुमारी शर्मा ने बताया कि गत दिवस सम्पन्न हुए संभाग स्तरीय युवा उत्सव के दौरान सीहोर जिले के चार कार्यक्रम प्रथम, छह द्वितीय तथा एक तृतीय स्थान पर रहा। इस प्रदर्शन से सीहोर जिले को दूसरे स्थान पर रखा गया। मूर्तिकला में गिरधर बेदी प्रथम, एकल तबला वादन में विकास दिनकर प्रथम, एकल गायन पाश्चत्य में अक्षय उपाध्याय प्रथम, मूक अभिनय में राकेश कुशवाह प्रथम स्थान पर रहे। जबकि वाद-विवाद मे ंसाक्षी देव्वल, पूर्वा जैन द्वितीय, क्लोन में गिरधर बेदी, पोस्टर मेंकिग में जयकिशन शर्मा, एकांकी में जयदीप जैन एवं समूह, समूहगान भारतीय में साक्षी देव्वल एवं समूह द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि हास्य नाटिका में अंकित जैन समूह तृतीय स्थान पर रहा। डा. राजकुमारी शर्मा ने बताया कि प्रथम स्थान पर रहे टीमों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने बधाई देते हुए अपने इस प्रदर्शन को निरन्तर बरकरार रखने की शुभकामनाएं दी।

0 comments: