सीहोर, दो अलग-अलग गांवों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिए है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रेहटी के ग्राम चकल्दी निवासी 45 वर्षीय जुम्माखां आत्मज मकबूल खां ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी,इसी कारण उसने यह कदम उठाया। बिलकीसगंज निवासी 40 वर्षीय प्रेमसिंह आत्मज घीसीलाल जांगड़ा ने अपनी बहन के घर ग्राम सेवनिया परिहार में फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार प्रेम सिंह अपने भांजे के निधन के बाद पन्द्रह दिनों से वहां पर ही रह रहा था, उसकी एक पत्नी ने दूसरा विवाह कर लिया है और दूसरी पत्नी साथ नहीं रह रही है जिसके चलते उसने कदम उठाया।
0 comments:
Post a Comment