यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, October 22, 2010

छात्राओं ने मारी बाजी

सीहोर.छात्र राजनीति के प्रमुख आधार माने जाने वाले छात्रसंघ चुनाव एक बार फिर अप्रत्यक्ष प्रणाली से पूर्ण हो गए। इस बार के चुनाव में नियम-कायदे और कानून व आरक्षण का दायरा सामने आ जाने के कारण अनेक विद्यार्थियों को मायूस भी होना पड़ा। जिले में गुरूवार को छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि इसी साल खुले बुदनी और रेहटी के कालेज में चुनाव नहीं हुए हैं, जबकि नसरुल्लागंज के राय भंवर सिंह कालेज में भी चुनाव नहीं कराए गए हैं। जानकारी के अनुसार शासकीय पीजी कालेज में अध्यक्ष अनीता राय, उपाध्यक्ष राहुल गौर, सचिव राहुल कुमार, सहसचिव सुनील कुमार निर्वाचित हुए, जबकि कन्या महाविद्यालय में भूमिका दासवानी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष नेहा वर्मा, सचिव रुपाली जैन, सह-सचिव राधा राठौर चुने गए। इसी प्रकार सीहोर महाविद्यालय में अध्यक्ष रीना वर्मा, उपाध्यक्ष अरविन्द वर्मा, सचिव मनीष खरे, सहसचिव योगेश पगारिया का निर्वाचन हुआ है। वहीं विवेकानंद कालेज अध्यक्ष आकाश राजपूत, उपाध्यक्ष अकांक्षा शर्मा, सचिव लखन तिवारी, सहसचिव पीयूष सोनी चुने गए। महात्मा गांधी कालेज अध्यक्ष सर्वेश नरवरिया, उपाध्यक्ष फरहान शकील, सचिव जितेन्द्र मेवाड़ा, सहसचिव सतीश मेवाड़ा बने। शासकीय महाविद्यालय आष्टा में शबनम मंसूरी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आस्था जैन, सचिव सीमा महेश्वरी, सहसचिव धर्मेन्द्र सिंह चुने गए। इछावर के शासकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष नेहा त्यागी, उपाध्यक्ष रामसिंह, सचिव सगीर, सह सचिव दशरथ। नसरुल्लागंज के शासकीय महाविद्यालय में आनंद यादव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सोनम सेन, सचिव रामचंद्र पंवार, सहसचिव भीम सिंह पंवार चुने गए।

0 comments: