Tuesday, October 26, 2010
आत्महत्या के मामले में तूल पकड़ा
शाहगंज, ग्राम मुरार के कृषक द्वारा की गई आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से सोमवार को ग्राम में आक्रोश का वातावरण देखा गया। ग्राम जहानपुर निवासी जियाराम मीणा पिछले कुछ सालों से ग्राम मुरार में रह रहा था। शनिवार को इसने ग्राम के ही कुछ लोगों द्वारा दी गई मानसिक प्रताड़नों से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। सोमवार को भी इस घटना क्रम को लेकर ग्रामीण आक्रोशित नजर आए। उनका कहना है कि पुलिस प्रभावशाली लोगों पर कार्रवाई नहीं करके उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। एसपी श्री पाराशर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment