सीहोर ,वर्ष 2005 और 2011 की समानता इन दिनों जिले के लोगों के लिए कौतुहल का विषय बनी हुई है। लोगों द्वारा बड़ी संख्या में एक दूसरे को एसएमएस किए जाकर समानता की जानकारी प्रदान की जा रही है। पूरे जिले में रोजाना एक हजार से अधिक एसएमएस किए जा रहे है। इसको लेकर एसएमएस कार्ड की बिक्री तो बड़ी ही है साथ ही साथ पुराने कैलेंडर की भी तलाश की जाने लगी है। जानकारी अनुसार आने वाले वर्ष 2011 में और वर्ष 2005 के कैंलेडर में एक जैसी समानता है जिस प्रकार का कैंलेडर वर्ष 2005 का था ठीक उसी प्रकार का कैंलेडर वर्ष 2011 का भी है जिसको आधार बनाते हुए लोगों द्वारा एसएमएस किए जा रहे है। इन एसएमएस को लोग रोचक बनाते हुए कर रहे है। इस संवाददाता को जानकारी देते हुए पाठक राजकुमार सुंंदरानी ने बताया कि उनके पास किए गए एसएमएस में कहा गया है कि कौन कहता है कि गुजरा हुआ वक्त वापस नहीं आता है यदि यह बात गलत है तो वर्ष 2005 का कैंलेडर उठाकर देखे क्यों कि वर्ष 2011 और उसमें एक जैसी ही समानता बनी हुई है। सारे दिन एक जैसे है। एक अन्य पाठक शिवम अग्रवाल ने बताया कि उन्हें दोनों कैंलेडर चैक करने का परामर्श दिया गया है। उन्होंने दोनों सालों के कैंलेडर देखे है उसके दिन एक जैसे ही है। इन एमएमएस को देखते हुए लोगोद्वारा पुराने कैंलेडर को भी तलाशा जा रहा है।
आने वाले वर्ष में ही नहीं
वर्ष 2011 और 2005 में एक जैसी समानता आने वाले कई वर्षों में भी दिखाई देने वाली है। जानकारी अनुसार वर्ष 2013 और 2019, 2015 और 2020 तथा 2016 तथा 2022 में भी इसी प्रकार की समानता दिखाई देगी। यहीं नहीं वर्तमान वर्ष 2010 अपनी समाप्ति के दौर में उसकी समानता वर्ष 2004 के कैंलेडर से हो रही है। इसको लेकर एसएमएस का दौर जारी है।
0 comments:
Post a Comment