यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, December 2, 2010

अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासनिक अमला

 आष्टा,नगर में अतिक्रमण मुहिम के माध्यम से प्रशासन कई बार शासन की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाता रहा है। इस बार भी सेमनरी मार्ग पर सुबह 11 बजे से अतिक्रमण अमला पहुंच गया, जिससे अतिक्रमणकर्ताओं में हड़कंप मच गया। सेमनरी मार्ग पर पुष्प कल्याण अस्पताल के नजदीक पे्रमा पिता किशन तथा संतोष पिता किशन को शासकीय भूमि पर 20 वाई 15 के पट्टे दिए जा चुके इसके बावजूद इनके द्वारा आगे की 20 वायी 40 की शासकीय जमीन पर भी कब्जे की नीयत से अतिक्रमण कर रखा था। यहां तक भी किसी को कोई आपत्ति नहीं रही। सोनी समाज द्वारा धर्मशाला के लिए क्रय की गई जमीन के सामने भी इनके द्वारा अपना कबाड़ा फैलाकर रखा गया, साथ ही झोपड़ी निर्माण कर उसके सामने अवैध कब्जा करने का प्रयास जारी रखा। इस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार पुरूषोत्तम कुमार के निर्देशन मे थाना प्रभारी हनुमंतसिंह राजपूत, उपयंत्री देवेन्द्र चौहान तथा नगर पालिका का अमला जेसीबी के साथ मौके पर जाकर अतिक्रमण को हटवाने में लगा। अमले को देखकर उस घर की महिलाओं ने अमले को रोकने के लिए कई बार प्रयास किए। अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया तथा अमले को कार्य करने से रोकने के लिए बीमार होने तथा हवा आने जैसे अनेक  हथकंडे भी अपनाएं किन्तु महिला पुलिस व प्रशासन की हनक के आगे उनकी एक न चली और उन्हे अपना अतिक्रमण हटाना ही पड़ा। इसकी चपेट में वही  गुमठी लगाकर चाय बेचने वाले को भी अपना अतिक्रमण हटाना पड़ा तथा पुष्प कल्याण अस्पताल के शासकीय भूमि पर अवैध रूप से वाहन पार्किंग के नाम पर वसूली करने वाले को भी समझाईश दी गई तथा ऐसा न करने को कहा गया। अतिक्रमण मुहिम के प्रारंभ होने की खबर से नगर में पुन: गुमठी वालों के कान खड़े हो गए हैं।

0 comments: