महिला पोलटेकनिक कॉलेज की मेस हेतु आमंत्रित निविदा की कार्रवाई रोकी गई
सीहोर। महिला पोलटेकनिक कॉलेज छात्रावास की भोजन व्यवस्था के लिए आंमत्रित की गई निविदा को आचार संहिता के कारण रोक दिया गया है। पूरी कार्रवाई कर लिए जाने के बाद आचार संहिता का वास्ता देकर उसे रोक दिया गया है। महिला पोलटेकनिक कॉलेज के छात्रावास की मेस संचालन के लिए महाविद्यालय प्रंबधन द्वारा निविदा का प्रकाशन कर कोटेशन मंगवाए गए थे। महाविद्यालय छात्रावास की तीन सौ छात्राओं के भोजन प्रंबध के लिए निविदा का प्रकाशन कर भोजन शाला के अनुभव संचालन करने वाली फर्म को आंमत्रण दिया गया था जिसमें इस शर्त को भी रखा गया था कि इस फर्म को पिछले तीन सालों में कम से कम से बीस लाख रुपए के कार्य करने का अनुभव हो। निविदा का प्रकाशन भी विभिन्न समाचार पत्रों में कर दिया गया था पर उसकी आगे की कार्रवाई को रोक दिया गया है। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी अनुसार आचार संहिता के चलते इस कार्रवाई को रोक दिया गया। नगर पालिका चुनाव के बाद इसकी कार्रवाई की जाकर मेस संचालन का जिम्मा सौंपा जाएगा।
0 comments:
Post a Comment