यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, December 23, 2010

भाजपा की ओर से नरेश मेवाड़ा ने फार्म दाखिल किया

सीहोर। भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी नरेश मेवाड़ा ने आज अपना नामाकंन पत्र जमा कराया है। जबकि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा अभी तक नहीं की जा सकी है। कई दिनों से नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा था। भाजपा द्वारा पैनल में सुनील लोवानिया, सीताराम यादव, अशोक सिसोदिया तथा नरेश मेवाड़ा का नाम पैनल में रखा गया था। बुधवार की रात को प्रदेश आलाकमान ने नरेश मेवाड़ा के नाम पर मोहर लगा दी। नरेश मेवाड़ा ने अपने सभी नेताओं के साथ जुलूस के रुप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। जबकि कांग्रेस अपने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पाई है। ऐसा माना जा रहा है कि गुरुवार की रात तक कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मोहर लगा सकती है। जितनी उत्सकुता का माहौल कांग्रेस में नामों की घोषणा को लेकर था उतनी ही उत्सुकता का माहौल भाजपा और आम जनता में भी देखा गया। नाम वापसी की तारीख के बाद ही स्थिति का खुलासा हो सकेगा।

0 comments: