राय होंगे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी
सीहोर। शुक्रवार की शाम को आखिरकार कांग्रेस ने भी 35 वार्डों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। कांग्रेस की ओर से वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित किए गए है।
आज शाम को जारी की गई सूची के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती शोभाराय 2 से अजय कुमार 3 से महेन्द्र अरोरा मिंदी, 4 से संतोष वर्मा 5 से फारुख अंजुम, 6 से कपिल राजोरिया 7 से लीलादेवी राय 8 से सुधा गेहलोत 9 से ममता त्रिपाठी 10 से विवेक राठौर 11 से सतीश दरोठिया 12 से वर्षा घनश्याम यादव 13 सविता राठौर 14 अतुल कुमार डोहर 15 से अर्चना राठौर 16 से अनिल उपाध्याय 17 से तारा दिनेश भैरवे 18 से गोविंद शर्मा 19 से पत्रकार महेन्द्र सिंह ठाकुर मनकी 20 से अनुराधा सूर्य प्रकाश वर्मा 21 से प्रीति उमेश चौरसिया, 22 से नंदनी नरेश राय 23 से संगीता रामप्रकाश चौधरी, 24 से धर्मेन्द्र यादव 25 से अनिल मिश्रा 26 से सलमा कुरैशी 27 पवन राठौर 28 श्रीमती ज्योति शैलेष राठी 29 श्रीमती रीना राहुल यादव 30 से रिजवान पठान 31 से अशफाक खान 32 से इरफान बेल्डर 33 से श्रीमती परवीन हफीज चौधरी 34 संगीता राजू पहलवान 35 से ज्योति नरेश यादव को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। जबकि राकेश राय नपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। जबकि भाजपा द्वारा वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती नीलम राय, 2 से विपिन सास्ता, 3 से प्रकाश यादव 4 से राजेश मांझी, 5 से सानंद कुशवाह, 6 से अमित कटारिया 7 से श्रीमती नेमकुंवर माखन परमार 8 से श्रीमती रागिनी पूनम कुमार, 9 से प्रतीक पालीवाल, 10 से मनोहर मास्टर, 11 से हितेन्द्र कचनेरिया 12 से श्रीमती आशा शंकर यादव,13 से उषा आंनद राठौर 14 से कैलाश सिनोरिया, 15 से श्रीमती वैजंती राठौर, 16 से मनीष बेदी, 17 से हेमलता कसोटिया, 18 से प्रदीप गौतम, 19 से महेन्द्र वर्मा, 20 से धनवती देवी 21 से बबीता सोनकर 22 से श्रीमती गोपी बाई, 23 से श्रीमती मीना दिलीप राठौर, 24 से रामचन्दर पटेल, 25 से मुकेश मेवाड़ा, 26 से फातिमा कुरैशी, 27 से सुरेन्द्र सचदेवा, 28 से श्रीमती वीणा पारे, 29 से श्रीमती दीपक धन्नालाल राय 30 से ओम प्रकाश राय, 31 से मोहम्मद इरफान खान, 32 से मोहम्मद सलीम, 33 से श्रीमती किश्वर जहॉं, 34 से श्रीमती हेमा व्यास 35 से श्रीमती मधुबाला राठौर को टिकट प्रदान किया गया है। वार्ड क्रमांक 6 से अधिकृत प्रत्याशी अमित कटारिया का नाम मतदाता सूची में न होने के कारण उनके भाई दिनेश कटारिया द्वारा नामाकंन पत्र जमा कराया गया है। भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए नरेश मेवाड़ा को प्रत्याशी घोषित किया है।
सीहोर। शुक्रवार की शाम को आखिरकार कांग्रेस ने भी 35 वार्डों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। कांग्रेस की ओर से वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित किए गए है।
आज शाम को जारी की गई सूची के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती शोभाराय 2 से अजय कुमार 3 से महेन्द्र अरोरा मिंदी, 4 से संतोष वर्मा 5 से फारुख अंजुम, 6 से कपिल राजोरिया 7 से लीलादेवी राय 8 से सुधा गेहलोत 9 से ममता त्रिपाठी 10 से विवेक राठौर 11 से सतीश दरोठिया 12 से वर्षा घनश्याम यादव 13 सविता राठौर 14 अतुल कुमार डोहर 15 से अर्चना राठौर 16 से अनिल उपाध्याय 17 से तारा दिनेश भैरवे 18 से गोविंद शर्मा 19 से पत्रकार महेन्द्र सिंह ठाकुर मनकी 20 से अनुराधा सूर्य प्रकाश वर्मा 21 से प्रीति उमेश चौरसिया, 22 से नंदनी नरेश राय 23 से संगीता रामप्रकाश चौधरी, 24 से धर्मेन्द्र यादव 25 से अनिल मिश्रा 26 से सलमा कुरैशी 27 पवन राठौर 28 श्रीमती ज्योति शैलेष राठी 29 श्रीमती रीना राहुल यादव 30 से रिजवान पठान 31 से अशफाक खान 32 से इरफान बेल्डर 33 से श्रीमती परवीन हफीज चौधरी 34 संगीता राजू पहलवान 35 से ज्योति नरेश यादव को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। जबकि राकेश राय नपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। जबकि भाजपा द्वारा वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती नीलम राय, 2 से विपिन सास्ता, 3 से प्रकाश यादव 4 से राजेश मांझी, 5 से सानंद कुशवाह, 6 से अमित कटारिया 7 से श्रीमती नेमकुंवर माखन परमार 8 से श्रीमती रागिनी पूनम कुमार, 9 से प्रतीक पालीवाल, 10 से मनोहर मास्टर, 11 से हितेन्द्र कचनेरिया 12 से श्रीमती आशा शंकर यादव,13 से उषा आंनद राठौर 14 से कैलाश सिनोरिया, 15 से श्रीमती वैजंती राठौर, 16 से मनीष बेदी, 17 से हेमलता कसोटिया, 18 से प्रदीप गौतम, 19 से महेन्द्र वर्मा, 20 से धनवती देवी 21 से बबीता सोनकर 22 से श्रीमती गोपी बाई, 23 से श्रीमती मीना दिलीप राठौर, 24 से रामचन्दर पटेल, 25 से मुकेश मेवाड़ा, 26 से फातिमा कुरैशी, 27 से सुरेन्द्र सचदेवा, 28 से श्रीमती वीणा पारे, 29 से श्रीमती दीपक धन्नालाल राय 30 से ओम प्रकाश राय, 31 से मोहम्मद इरफान खान, 32 से मोहम्मद सलीम, 33 से श्रीमती किश्वर जहॉं, 34 से श्रीमती हेमा व्यास 35 से श्रीमती मधुबाला राठौर को टिकट प्रदान किया गया है। वार्ड क्रमांक 6 से अधिकृत प्रत्याशी अमित कटारिया का नाम मतदाता सूची में न होने के कारण उनके भाई दिनेश कटारिया द्वारा नामाकंन पत्र जमा कराया गया है। भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए नरेश मेवाड़ा को प्रत्याशी घोषित किया है।
0 comments:
Post a Comment