सीहोर इन दिनों यहां पर नगर पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मी का वातावरण बना हुआ दिखाई दे रहा है। इस नपा चुनाव में एक बार फिर ठप्पा मारों तान के ... की गूंज सुनाई देगी। मतदाताओं को मतपत्र पर मोहर लगानी होगी जिसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जब से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का उपयोग होने लगा है तब से न तो राजनीतिज्ञों और न ही आम मतदाताओं को ठप्पा मारों तान के नारे का उपयोग करने की आदत रह गई है पर यहां पर होने जा रहे नगरपालिका चुनाव के दौरान एक बार फिर यही पुराना नारा नेताओं के मुख से सुनाई देगा। शहर के चौराहों और तिराहों पर यही स्वर सुनाई देगे। जिला निर्वाचन शाखा द्वारा इस दिशा में कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है उनके द्वारा मतपत्र को लेकर दायित्वों का विभाजन करने के साथ-साथ मतपेटियों को भी निकलवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। हालांकि अभी तक नपा चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की गई उसको लेकर लोगों में भी जिज्ञासा का वातावरण देखा जा रहा है अखबारों के दफ्तरों में भी सुबह से लेकर रात तक लोगों द्वारा जानकारियां एकत्रित की जा रही है। राजनीतिज्ञ तारीख का इंतजार करते हुए अपनी गणित को फिट करने में सक्रिय दिखाई दे रहे है जबकि प्रशासन द्वारा पूरी कसावट प्रारंभ कर दी गई है ताकि ऐनवक्त पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। नपा चुनाव को लेकर शहर के प्रिटिंग प्रेस संचालकों द्वारा भी तेजी के साथ अपने कार्य को करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे है उनके द्वारा यहां पर पहले से समान की डमी तैयार की जा रही है। मतपत्र से मतदान होने के कारण नकली मतपत्र की छपाई का कार्य भी जोरों पर चलने की संभावना इनके द्वारा व्यक्त की जा रही है। इसके अलावा फ्लेक्स प्रिटिंग का कार्य भी चुनाव के दौरान जोर पकड़ने की संभावना है।
0 comments:
Post a Comment