यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, December 17, 2010

नई सड़क पर डाल दी नाली खोदकर मिट्टी

सीहोर,शहर में अमर टाकीज से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर डामरीकरण कार्य के कुछ ही दिनों बाद सड़क किनारे लंबी नाली खोदकर मिट्टी नई सड़क पर डाल दी गई है, जिससे नई सड़क की रौनक फीकी हो गई है। जानकारी के अनुसार शहर में नगर पालिका परिषद ने अमर टाकीज के पास से रेलवे स्टेशन तक हाल ही में सड़क डामरीकरण का कार्य कराया है। इस कार्य के पूरा होने के कुछ दिनों बाद ही यूआईडीएसएसएमटी योजना के तहत सड़क किनारे डाल रही नई पाइप लाइन का कार्य करने वाले ठेकेदार ने नाली खोदकर मिट्टी नई डामरीकृत सड़क पर डाल दी है, जिसके कारण नई सड़क भी पुरानी दिखने लगी है और जगह-जगह पाइप लाइन टूट जाने के कारण इसी नई सड़क पर कीचड़ का साम्राज्य स्थापित हो रहा है। देखा जा रहा है कि पाइप लाइन डालने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है, लेकिन नई सड़क पर डाली गई मिट्टी को हटाने का कार्य नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक देवगड़े का कहना है कि जो भी कार्य हो रहा है, वह नियम के अनुसार हो रहा है। कहीं पर भी नपा की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की सूचना नहीं है।

0 comments: