सीहोर। एक सड़क हादसे में सीहोर के इंजीनियर छात्र की भोपाल में मृत्यु हो गई। बताया जाता है पूर्व में महिला बाल विकास में पदस्थ महेश यादव का 20 वर्षीय पुत्र मनोज भोपाल के इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ाई कर रहा था। सड़क हादसे में भोपाल में उसकी मृत्यु हो गई। सीहोर से भाजपा नेता सीताराम यादव सहित अन्य लोग शव यात्रा में शामिल हुए।
मवेशियों से भरा ट्रक जब्त
जावर। बीती रात पुलिस ने मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जावर जोड़ पर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एई 419 को रोककर जब चैक किया गया तो उसमे से 16 नग मवेशी बरामद किए जाकर उसे ले जा रहे मनाखेड़ा निवासी किशन,हनीफ, सलीम,सादिक को गिरफ्तार किया है।
0 comments:
Post a Comment