यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, December 23, 2010

भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी का नाम ही विलोपित

ऐन वक्त पर बड़े भाई ने जमा कराया फार्म
सीहोर। भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी का नाम विलोपित सूची में पाए जाने का मामला सरगर्म बना हुआ है उनके स्थान पर प्रत्याशी के बड़े भाई द्वारा नामाकंन पत्र जमा कराया गया है।  भाजपा द्वारा कल वार्ड प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी जिसमें सिंधी कालोनी और श्रवण का बगीचा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 के प्रत्याशी के रुप में अमित कटारिया का नाम घोषित किया गया था, जिससे उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल देखा गया आज सुबह से नामकंन पत्र जमा कराने को लेकर सक्रियता का वातावरण देखा गया जब फार्म जमा कराने की बारी आई तो उनका नाम ही मतदाता सूची से नदारद था उनका नाम विलोपित सूची में पाया गया जिससे न केवल उनमें बल्कि उनके समर्थकों में भी निराशा का माहौल देखा गया जिसके बाद ताबड़तोड़ में समाज से ही दूसरा प्रत्याशी तलाशने का प्रयास किया गया आखिरकार अमित कटारिया के बड़े भाई दिनेश कटारिया का नामाकंन पत्र जमा कराया गया है।

0 comments: