यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, December 26, 2010

कागजों पर जिला बदर

एक और आरोपी घूमता हुआ गिरफ्तार
सीहोर। प्रशासन द्वारा समय समय पर की जाने वाली जिला बदर की कार्रवाई अब  कागजी नजर आने लगी है इस माह में यह लगातार दूसरा अवसर है कि जिले में जिला बदर का आरोपी घूमते हुए पाया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उस पर प्रकरण कायम कर लिया है।  जिला दंडाधिकारी द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने की नियत से समय समय पर आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई कर उन्हें सीहोर जिले की सीमा से बाहर किया जाता रहा है पर यह जिला बदर कागजों पर होता नजर आ रहा है। प्रशासन द्वारा जिला बदर की कार्रवाई का असर पिछले दिनों बड़ा बाजार में उस समय देखने को मिला था जब एक आरोपी को धरपकड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था उसके अलावा आज एक बार फिर सीताराम आत्मज खेमकरण लोधी को पुलिस ने खुलेआम घूमते हुए गिरफ्तार किया है। यह बाजार में सरेआम भ्रमण कर रहा था तथा मुखबिर की सूचना पर  पुलिस ने उसके खिलाफ अब धारा 188 तथा 14-15 के अंर्तगत प्रकरण दर्ज किया है।

0 comments: