यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, December 26, 2010

विद्यार्थियों को दिए गर्म वस्त्र

सीहोर। रविवार को शहर के समाजसेवी  डॉ.गट्टानी ने सर्दी के मौसम को देखते हुए इंद्रा नगर के प्राथमिक शाला में कक्षा एक से पांच तक के करीब 150 विद्यार्थियों को पूरी आस्तीन के गर्म स्वेटर का वितरण किया। इस दौरान डॉ.सीताराम गट्टानी, श्रीमती कांता गट्टानी, एसएस मोदी, हरीश राठौर, कमल विजयवर्गीय, बाबू भाई मिस्त्री, आयुषी, हार्दिक, केपी शास्त्री और स्कूल स्टाफ के साथ बच्चों के अभिभावक बड़ी सं या में मौजूद थे। इस अवसर पर डॉ.गट्टानी ने कहा कि आने वाले समय में नि:शुल्क का आयोजन कर विद्यार्थियों का चेकअप करने के उपरांत उनको प्रोटिन, विटमीन और आयरन की गोलियों का वितरण किया जाएगा।

0 comments: