यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, December 23, 2010

आज या कल आ सकते है आइजी

सीहोर। पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव थानों का निरीक्षण करने के लिए आज या कल सीहोर जिले के भ्रमण पर रहेंगे।  वार्षिक निरीक्षण के लिए पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव यहां पर आ रहे है। उनके आगमन की पूर्व सूचना को देखते हुए जिले भर के थानों में विशेष तैयारियां भी की जा रही है। थानों में रंगरोंगन कार्य किया जा रहा है। थानों में पर्दें लगाने से लेकर सजावट की हर तैयारियां आरक्षक से लेकर टीआइ द्वारा अंजाम दी जा रही है। पुलिस लाइन पर उनके द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाकर जवानों की समस्याओं को दरबार में सुना जाएगा। इसके उपरांत श्री श्रीवास्तव जिले के किसी भी एक या दो थाने का निरीक्षण भी आकस्मिक रुप से कर सकते है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए सभी थानों में पर्याप्त सर्तकता बरतती जा रही है। 24 या 25 दिसम्बर उनके आगमन की तिथि दी गई है। देखना यह है कि उनका आगमन किस तिथि पर होता है और वे किस थाने की कार्यप्रणाली पर प्रसन्नता और किस थाने की कार्य प्रणाली पर अप्रसन्नता जाहिर करते है।

0 comments: