जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में आयोजित रोजगार मेले में जिले की 61 युवतियों के रोजगार का मार्ग प्रशस्त हुआ। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में नियोजक संस्था बुधनी की अभिषेक इन्डस्ट्रीज द्वारा आपरेटिव्ह ट्रेनीज पद के लिए युवतियों का चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले के जरिए जिले की 61 युवतियों की आपरेटिव्ह ट्रेनीज पद के लिए नियुक्ति की गई। रोजगार मेले में करीब दो सौ बेरोजगार युवतियां शामिल हुई। जिनका अभिषेक इंडस्ट्रीज के रिक्रूमेन्ट आफीसर श्वेताभ गुप्ता एवं सहायक रिक्रूटमेन्ट आॅफीसर हेमन्त नागर द्वारा इन्टरव्यू लिया गया। चयन प्रक्रिया में कुल 61 युवतियों की नियुक्ति की गई।
0 comments:
Post a Comment