यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, December 22, 2010

थानों का रंगरोगन प्रारंभ

 पुलिस महानिरीक्षक के निरीक्षण की सूचना पर सक्रिय हुआ महकमा 
सीहोरजिले में सभी थानों को सुसज्जित करने तथा उनका रंगरोगन किए जाने का कार्य तेज गति से प्रारंभ कर दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किए जाने वाले वार्षिक निरीक्षण को दृष्टिगत रखते हुए जिलेभर में पुलिस महकमा सक्रिय नजर आ रहा है।विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव 23 व 24 दिसंबर को दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण पर जिले में रहेंगे। इस दौरान वे पुलिस लाइन पर परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय के साथ-साथ जिले के किसी भी थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर सकते हैं। इसी सूचना को दृष्टिगत रखते हुए विभाग द्वारा मुस्तैदी के साथ कार्य किया जा रहा है। थाना प्रभारी अपने पेडिंग कार्यों को पूरा करने में नजर आने के साथ-साथ थानों को सुसज्जित करने की भी तैयारी कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश थानों में इन दिनों रंगरोगन का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए सभी थानों की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप प्रदान किए जाने का कार्य किया जा रहा है। थानों के फोन दुरूस्त कराए जाने के साथ-साथ फोन पर उचित तरीके से जबाब दिए जाने का कार्य भी किया जा रहा है। बीच में इस बात की शिकायतों में वृद्धि हुई है कि थानों पर फोन उठाने वाले जवान जनसामान्य से अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे हैं। एक थाने के मामले में इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक को भी गई है। इसको देखते हुए व्यवस्थाएं दुरूस्त की जा रही है।

0 comments: