रेहटी,भारतीय किसान संघ ने आज नसरूल्लागंज से रेहटी तक बीस किलोमीटर तक शांतिपूर्ण पदयात्रा कर रेहटी में धरना प्रर्दशन का आयोजित किया। तीन घंटे चले धरना प्रर्दशन में किसानों ने अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की है। भारतीय किसान संघ अपनी मांगों को लेकर विगत कई दिनों से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपता रहा है लेकिन मांगे पूरी नहीं होने पर भारतीय किसान संघ ने आज नसरूल्लागंज से रेहटी तक बीस किलोमीटर तक शांतिपूर्ण पदयात्रा कर रेहटी में धरना प्रर्दशन का आयोजन किया। तीन घंटे चले धरना प्रदर्शन में किसानों ने अपनी समस्याओं से मंच के माध्यम से अवगत कराया। भारतीय किसान संघ नसरूल्लागंज के बैनर तले लगभग 600 किसानों ने नसरूल्लागंज कृषि उपज मंडी के सामने से पद यात्रा प्रारंभ की इस पद यात्रा में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में किसान संघ के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ चलकर 22 किलोमीटर की पदयात्रा संपन्न कर रेहटी के बस स्टैंंड पर गांधी चबूतरे पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। किसानों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कृषक के के पालीवाल बताया कि भारत का किसान संगठित नहीं है। इस लिए पिछड़ा है किसानों को अपनी समस्याओं को लेकर संगठित होना ही पड़ेगा। किसानों को संबोधित करने वालों में स्वरूप सिंह पटेल, गजेन्द्र सिंह, सुनील गौर, भागवान सिंह मीणा, विष्णु प्रसाद डोड, रामजीवन यादव, भगवान सिंह रघुवंशी, किशनलाल मीणा थे। किसान संघ ने नसरूल्लागंज के एसडीएम सुरेश तिवारी को अपना मांग पत्र सौंपा। मागों में प्रमुख रूप से सीप लिंक परियोजना को पूर्ण करना, मोगराखेड़ा में डेम बनाना, घोघरा डेम, कोलार नदी पर चकल्दी, चिचालय, रमघड़ा, सोयत, सतराना, मलाजपुर, पटरानी, दिगवाड़ में स्टाप डेमों का निर्माण कराना, सनकोटा सीप नदी पर डेम निर्माण, रमघड़ा में 32 केव्ही का ट्रांसफार्मर लगवाना, बिजली की समस्याएं, सबसिडी पर किसानों को कृषि उपलब्ध कराना, गांवों में खेत सड़क योजना लागू करवाना, किसानों की समस्याओं के लिए अधिकारियों की किसान के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कराना और समस्या हल करवाना, रेहटी और नसरूल्लागंज में किसानों को दिये जाने वाले खाद एवं यूरिया को उपलब्ध कराना आदि प्रमुख मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर किसानों की समस्या सुनने के लिए प्रशासन की और से एसडीएम नसरूल्लागंज सुरेश तिवारी, तहसीलदार रेहटी एम एस नागर, एसडीओपी बुधनी प्रशांत चौबे, जल संसाधन विभाग कार्यपालन यंत्री जे आर प्रसाद, विद्युत विभाग के जे ई एस सी बनछौर ने किसानों की समस्याएं सुनी अपने स्तर पर हल निकलने वाली समस्याओं को मौके पर ही सुलझाया।
0 comments:
Post a Comment