प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर दो दिवसीय आयोजन होंगे
सीहोर स्थानीय चाणक्यपुरी क्षेत्र में स्थित मिनी शिर्डी धाम की स्थापना के एक साल पूरा होने पर दो दिवसीय भक्तिमय कार्यक्रमोंं का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन रविवार और सोमवार को संपन्न होंगे जिसके लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है। श्री सांई समाज कल्याण समिति श्री सांई संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी अनुसार रविवार की सुबह गुरु दत्तात्रेय जयंती के पावन अवसर तथा मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दो दिवसीय रहेंगे। रविवार की सुबह नौ बजे हवन यज्ञ प्रारंभ होगा। हवन यज्ञ शिर्डी से विशेष रुप से पधार रहे पंडित वैभव गुरु जी महाराज रतन पारखी द्वारा कराया जाएगा। सांई बाबा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी पंडित वैभव गुरु जी द्वारा ही पूर्ण विधि विधान के साथ कराया गया था उनके दोबारा आगमन को लेकर सांई भक्तों में हर्ष का वातावरण देखा जा रहा है। रविवार की सुबह हवन यज्ञ का आयोजन के उपरांत शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश की ख्यातनाम भजन गायिका कविता सक्सेना एवं भजन गायक तारिक अंसारी द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जाएगी। इसके अलावा सोमवार को पालकी यात्रा का आयोजन किया गया है। सुबह दस बजे से पालकी यात्रा भोपाल नाका स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई चाणक्यपुरी स्थित सांई मंदिर पर पहुंचेगी। पालकी यात्रा के उपरांत दोपहर दो बजे पूर्णाहुति, आरती की जाएगी। जिसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। महाप्रसादी के उपरांत निर्धनों को कम्बल और विकलांगों को सायकल का भी वितरण किया जाना तय किया गया है। इसके उपरांत सोमवार की शाम 7 बजे से दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमे सांई भक्तों द्वारा अपने घरों से दीपक लेकर आएंगे और जिस प्रकार से शिर्डी में द्वारका माइ में दीपोत्सव होता है उसी प्रकार यहां पर दीपोत्सव किया जाएगा। श्री सांई समाज कल्याण समिति श्री सांई संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शहर के सभी सांई भक्तों के अलावा धर्म प्रेमी जनता से आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
0 comments:
Post a Comment