दो स्थानों पर चोरों का धावा
सीहोर। जिला मुख्यालय पर पुलिस की सक्रियता के बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बीती रात दो स्थानों पर चोरों ने धावा बोलकर हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ कर लिया। चोर हमेशा की भांति पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की रात स्थानीय मुरली रोड स्थित बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र के भवन पर चोरों ने धावा बोला। बताया जाता है कि भवन के चैनल गेट का ताला तोडऩे के बाद चोरों ने कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़ दिया और यहां से दो कम्प्यूटर और एक कुर्सी तथा कुछ अन्य समान चोर चुराकर ले गए। शुक्रवार की सुबह जब कार्यालय खोलने गए भृत्य को जब इस बात की जानकारी मिली तो वो हतप्रभ गया उसके द्वारा अधिकारियों को जानकारी दी गई तब कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई। एक अन्य घटना बालाजी फार्म पर हुई है बताया जाता है कि चोर यहां से करीब पांच हजार रुपए मूल्य के कापर तार चुराकर ले गए है। पुलिस ने अवधनारायण परमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
0 comments:
Post a Comment