यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, December 23, 2010

ट्रक मकान और दुकान में घुसा बड़ा हादसा टला

सीहोर। बीती रात बुदनी थाने के समीप एक बड़ा हादसा टल जाने पर सभी लोगों ने राहत की सांस ली। यहां पर तेज रफ्तार से जा रहा एक ट्रक मकान और दुकान में घुस गया रात का समय होने के कारण जनहानि की संभावना टल गई। पुलिस को मामले की शिकायत अभी नहीं की जा सकी है। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार की रात को होंशगाबाद से भोपाल की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक का चालक  रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख सका और थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित मकान में जा घुसा बताया जाता है कि इस मकान की चारदीवारी को तोड़ता हुआ यह समीप की दुकान के शटर में भी जा घुसा जिससे दुकान की शटर क्षति ग्रस्त हुई है और मकान की चार दीवारी पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई। यह संयोग ही था कि ठंड के कारण न तो मकान के बाहर कोई था और दुकान भी बंद थी अन्यथा किसी जनहानि की संभावना से इंकार किया जाना मुश्किल कार्य था। मामले की जानकारी पुलिस को भी लग गई है पर ट्रक चालक द्वारा हर्जाने की राशि दिए जाने की स्वीकृति के कारण फिलहाल रिपोर्ट नहीं की गई है।

0 comments: