यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, December 17, 2010

किशमिश से भी मंहगी हो गई लहसुन

 सीहोर,इन दिनों बाजार में लहसुन के दाम आसमान छूते नजर आ रहे है,दामों में गत वर्ष की तुलना में चार गुना तेजी होने के कारण उसकी डिमांड पर असर पड़ा है।  इस साल मंहगाई अपनी चरम सीमा पर है पर कई पदार्थों के भाव आसमान छूते नजर आ रहे है,खास तौर से आम वर्ग के लिए उपयोगी सामग्री काफी मंहगी हो चली है। ऐसे ही लहसुन है जो इन दिनों किशमिश से भी महंगी बिक रही है। जानकारी अनुसार बाजार में किशमिश 180 रुपए से लेकर 200 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रही है जबकि लहसुन के भाव 280 रुपए किलो तक पहुंच गए है। रिटेल में पिछले कई दिनों से लहसुन इसी भाव में बिक रही है जो लहसुन इससे कम भाव में बिक रही है उसकी क्वालिटी अच्छी न होने के कारण लोगों द्वारा पसंद नहीं की जा रही है। किशमिश से मंहगें दामों पर बिकने के कारण सब्जी विक्रेताओं द्वारा नाममात्र का ही स्टाक किया जा रहा है, उनका कहना है कि भाव सुनकर ही खरीददार चले जाते है। गत दिवस आष्टा मंडी में लहसुन का थोक  भाव 20 हजार 70 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा। सब्जी के थोक विक्रेता सादिक राइन ने बताया कि इस साल महाराष्ट्र खास तौर से नासिक में फसल खराब हो जाने के कारण लहसुन के भाव में अप्रत्याशित तेजी आई है ऐसा माना जा रहा है कि भाव एक माह तक इसी प्रकार से चल सकते है उसके बाद भाव में कमी आ सकती है। उन्होंने बताया कि इस साल और गत साल की तुलना में लहसुन चार गुना महंगी जिसके कारण बाजार में लहसुन की डिमांड न के बराबर है।

0 comments: