यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, December 3, 2010

डाकघर आए पत्रों के दो बेग हुए गायब

सीहोर,डाकघर में आए दो बेग गायब हो जाने का प्रकरण प्रकाश में आने पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है। फिलहाल बस के परिचालक पर पुलिस ने प्रकरण कायम किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुदनी टीटीसी स्थित डाकघर में शाहगंज और बकतरा से डाक आती है जिसे 6 नवम्बर को इन्द्रा बस क्रमांक एमपी04 एच 8491 के परिचालक ने चलती हुई बस से डाकघर के बाहर फेंक दिए पर वो डाक विभाग को नहीं मिले। जिस पर उपडाकपाल नंदकिशोर  दिग्वाड़िया ने बुदनी थाने में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई है कि परिचालक बुदनी निवासी गब्बर ने यह बेग डाकघर को नहीं दिए। इस पर गब्बर के खिलाफ 407 के अंर्तगत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जबकि गब्बर का कहना है कि हमने हमेशा की भांति डाक के बेग बाहर छोड़ दिए थे पर विभाग द्वारा उठाए ही नहीं गए।

0 comments: