सीहोर.यहां पर चोरियों को रोकने की दिशा में पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयास आधे अधूरे साबित होते नजर आ रहे है। बीती रात चोरों ने एक मकान पर धावा बोलकर करीब चार लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इंग्लिशपुरा स्थित स्वामी विवेकानंद कालोनी में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर करीब चार लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। बताया जाता है कि स्वामी विवेकानंद कालोनी निवासी कांग्रेस नेता राजेश आजाद और बिजली विभाग में कार्यरत राकेश आजाद का परिवार आठ दिसम्बर को वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए खुरई गए हुए थे। नौ दिसम्बर की रात को जब वो अपने घर लौटे तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था जबकि नीचे से ऊपर की ओर जाने के लिए लगे चैनल गेट पर का ताला और दोनों मकानों के ताले टूटे हुए थे दोनों की मकानों की अलमारी तथा दीवान को को पूरी तरह से खंगाल कर करीब साढ़े तीन लाख के जेवरात और पचास हजार रुपए नकद चुराकर ले गए, पुलिस ने मामला कायम किया है। तलाशी लेकर कीमती माल ले उड़ेयहां पर चोरों ने नीचे के हिस्से में रहने वाले राकेश आजाद और ऊपर के हिस्से में रहने वाले राजेश आजाद के कमरों के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया और सभी कमरों की अलमारी तथा दीवान का सारा समान खंगाल डाला,यहीं नहीं यहां रखी अटैचियों को भी चोरों ने पूरी तरह चैक किया। कांग्रेस नेता राजेश आजाद ने बताया कि चोर दोनों घरों से करीब चार लाख रुपए का माल ले गए है। जिनमें पांच तौले सोने का सेट, साढ़े तीन तौले सोने का हार, तीन कान के सेट, तीन बाली, चार सोने की अंगूठी, करीब एक किलों चांदी तथा करीब पचास हजार रुपए नकद चुराकर ले गए है। चोरों ने मुख्य रुम से दोनों के प्रमुख कक्षों को निशाना बनाते हुए मुख्य-मुख्य समान को अपना निशाना बनाया है। चोरों के कारनामें की जानकारी शुक्रवार की सुबह मोहल्ले के लोगों को लगी तो वे हतप्रभ रह गए।आराम के साथ पपीता खाया और चाय पी आजाद परिवार के यहां पर चोरों ने जिस प्रकार से समान बिखेरा है उससे यही लग रहा है कि चोरों की संख्या दो या दो से अधिक ही रही होगी इसके अलावा जिस तरह से चोरों ने उनके घर की एक-एक समान और अलमारी की तलाशी ली है उससे यही अंदाज लगाया जा रहा है कि वो यहां पर करीब दो घंटे से भी अधिक समय तक रहे होंगे। इसके अलावा चोरों ने राकेश आजाद के माता जी के कमरे की भी तलाशी ली है वहां पर कटा हुआ पपीता और चाकू तथा चाय फैली हुई पड़ी है। जिससे यही अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने यहां पर काफी समय आसानी के साथ व्यतीत किया होगा। बहरहाल देखना है यह कि चोरों को तलाश करने में पुलिस कब तक और किस प्रकार से सफल हो पाती है। इससे पहले हुई चोरियों का सुराग लगाने में पुलिस असफल ही साबित हुई है।
0 comments:
Post a Comment