Thursday, December 2, 2010
राजीव दीक्षित की सीहोर यात्रा को याद किया गया
गत दिवस स्वदेशी आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार तथा वर्तमान में योग गुरू बाबा रामदेव से जुड़े राजीव दीक्षित के अकस्मात मृत्यु के समाचार से जिले के स्वदेशी आंदोलन समर्थक तथा नियमित योगाभ्यास करने वाले लोगों में शोक का वातावरण निर्मित हो गया। राजीव दीक्षित जिला मुख्यालय पर पूर्व में स्वदेशी आंदोलन के अंतर्गत बड़ा बाजार में तथा योग कार्यक्रम में डिग्री कालेज में पधार चुके हैं। बुधवार को नूतन स्कूल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पतंजलि योग समिति ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर समिति के देवकीनंदन खत्री, , सुरेश त्यागी, सुरेश बाबम राठौर, अरुण श्रीवास्तव, सतीश शर्मा, डा. राजपूत, संतोष सिंह, श्रीमती रेणु श्रीवास्तव आदि ने उनके संस्मरणों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 comments:
Post a Comment