यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, December 6, 2010

कार्य के कारण नहीं चलेगी ट्रेन

 सीहोर शुजालपुर और अकोदिया के बीच चल रहे दोहरी लाइन के कार्य के कारण मंगलवार को कुछ ट्रेन नहीं चलेगी। इसी तारतम्य में कुछ टेन सोमवार को नहीं चल पाई जिसके कारण भी यात्रियों को अनावश्यक रुप से परेशानी का सामना करना पड़ा। इन दिनों रेलवे विभाग द्वारा शुजालपुर और अकोदिया के बीच दोहरी लाइन का कार्य जोर शोर के साथ चलाया जा रहा है जिसके चलते यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। रविवार को भी हजारों रेल यात्रियों को पहले सीहोर फिर कालापीपल और उसके बाद शुजालपुर में भी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इन तीनों स्थानों पर पंचवैली एक्सप्रेस से जा रहे यात्रियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए रेल विभाग की मनमानी पर नाराजगी जाहिर की थी। बताया जाता है कि सुबह 7.10 बजे भोपाल से उज्जैन की ओर जाने वाली तथा रात 8.30 बजे उज्जैन से भोपाल जाने वाली ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है। जिससे भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग सुबह ही उज्जैन जाने के लिए स्टेशन पहुंच गए थे, लेकिन वहां जाकर उन्हें पता चला कि ट्रेन स्थगित हो गई है। इस पर मजबूरी में उन्हें बस मार्ग से अपना सफर तय करना पड़ा। रेल प्रशासन ने सोमवार की शाम को जानकारी उपलब्ध कराई कि सात दिसम्बर को दोपहर एक बजे चलने वाली भोपाल-दाहोद, 2.30 बजे चलने वाले दाहोद- भोपाल, सुबह 7.10 बजे चलने वाली भोपाल उज्जैन तथा रात 8.30 बजे चलने वाली उज्जैन भोपाल ट्रेन स्थगित कर दी गई है। यह ट्रेनें सात दिसम्बर को अपने गतंव्य पर नहीं जाएंगी। लिया सबक रविवार को रेलवे स्टेशन पर हुए जमकर हंगामे के बाद रेल प्रशासन ने पहली बार सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्रियों को हो रही असुविधा से बचाते हुए सात दिसम्बर के ट्रेन स्थगित होने की जानकारी एक दिन पहले उपलब्ध करा दी है। यात्रियों ने विभाग की इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि पूर्व में ही सूचना दे दिए जाने से यात्री वर्ग अनावश्यक परेशानी से बच जाता है।

0 comments: