सीहोर पति के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने उसकी पत्नी, ससुर और साले के खिलाफ प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। कोतवाली से मिली जानकारी अनुसार ग्राम सारंगाखेड़ा निवासी मोर सिंह आत्मज तुलसीराम अपनी ससुराल ब्रहमपुरी कालोनी गत रात को आया था बताया जाता है कि यहां पर उसके साथ उसकी पत्नी सूरज बाई, ससुर प्रेमलाल,तथा साले अनिल द्वारा जमकर मारपीट कर दी गई जिससे वो घायल हो गया। पुलिस के अनुसार मोरसिंह और उसकी पत्नी का प्रकरण भरण पोषण को लेकर अदालत में चल रहा है उसी बीच यह अपनी ससुराल आ गया जो उसकी पत्नी तथा उसके भाई और पिता को नगवार गुजरा और उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने फिलहाल मोरसिंह की शिकायत पर तीनों के खिलाफ प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। इनके खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506 के अंर्तगत प्रकरण दर्ज किया गया है। दूसरी सुसराल में धरायाब्रहमपुरी कालोनी स्थित अपनी असली सुसराल से पिट कर जब वो कोतवाली पहुंचा तो यहां भी उसे बैठा लिया गया। बताया जाता है अपनी पत्नी और ससुर तथा साले के खिलाफ रिपोर्ट करने के बाद जैसे ही मोर सिंह जाने लगा वैसे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ वारंट जारी था जिसमें वो फरार चल रहा था, इस तरह एक ससुराल से जैसे तैसे छूटा तो दूसरी ससुराल में जा धराया।
0 comments:
Post a Comment