यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, December 26, 2010

युवक की सक्रियता से दो चोर गिरफ्तार, दो फरार

सीहोर। जिला मुख्यालय पर चोरों के कारण न केवल पुलिस बल्कि आमजन भी परेशान चल रहे है, रविवार की सुबह एक युवक की सक्रियता से दो चोर पकड़े गए जबकि उनके साथ घूम रहे दो बच्चे भाग जाने में सफल हो गए। पुलिस पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। जिला मुख्यालय पर पुलिस द्वारा बरती जाने तमाम सक्रियता के बाद भी चोरी की घटनाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आ रही है। स्वामी विवेकानंद कालोनी इंग्लिशपुरा निवासी कांग्रेस नेता राजेश आजाद के यहां पर हुई साढ़े चार लाख रुपए की चोरी और बीआरसीसी केन्द्र पर कम्प्यूटर चोरी का मामला अभी सरगर्म बना हुआ है इसी बीच चोरी के उद्ेश्य से घूम रहे चार लोगों में से दो लोगों को स्थानीय न्यू बस स्टैंड क्षेत्र से इन्दौर नाका निवासी गौरव ठाकुर की सक्रियता से पकड़ लिया गया। जबकि इनके साथ के दो बच्चे भाग जाने में सफल हुए। युवक ने दोनों युवाओं को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। कोतवाली टीआइ चेतराम मीणा ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

0 comments: