सीहोरराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गए निर्देशों पर शनिवार को वृहद लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णय कराने के लिए लोगों की भीड़ दिनभर अदालत में जमा रही, ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग निर्णय कराने के लिए उपस्थित हुए।आज जिले भर में वृहद लोक अदालतों का आयोजन किया गया। सुबह से प्रारंभ हुआ यह सिलसिला शाम सात बजे के बाद भी जारी रहा। न कोई जीता न कोई हारा की तर्ज पर विवादों का निपटारा न्यायाधीशों की उपस्थिति में किया गया। जिला सत्र न्यायाधीश वेदप्रकाश ने बताया कि शनिवार को लगभग एक करोड़ से अधिक के राशि के लगभग 55 सौ प्रकरणों का समझौता कराया गया। इनमें राजस्व के 2400, विद्युत विभाग के 775 प्रकरण शामिल हैं। विद्युत और दुर्घटना के मामलों में 50-50 लाख के बैंक के 19 मामलों में 10 लाख समझौते कराए गए। समझौते की कार्रवाई शाम को सात बजे के बाद भी लगातार जारी रही। पिता-पुत्र का मिलनलोक अदालत में राजस्व बिजली, बैंक आदि के कई प्रकरणों के अलावा आपसी मामले भी सामने आए। जिस पर भी न्यायाधीशों ने गंभीरता से सुनवाई करते हुए उनके प्रकरणों का पटाक्षेप कराने में महत्ती भूमिका का निर्वहन किया। आज आए मामले में पिता पुत्र का भी सिविल प्रकरण सुलझाया गया। पिता पुत्र के बीच लंबे समय से प्रापर्टी का विवाद चल रहा था, जिसमें राजीनामा कराया गया। इसी प्रकार एक अन्य परिवार में बस की बिक्री को लेकर आठ लाख रुपए का मामला कई दिनों से लंबित चल रहा था। जिसमें भी समझौता कराया जाकर मामले को समाप्त कराया गया।
0 comments:
Post a Comment