Thursday, December 2, 2010
अदरक की मांग और भाव में आई तेजी
सीहोर ,सुबह-शाम की सर्दी के चलते लोगों को अदरक की चाय भाने लगी है। बाजार में अदरक की मांग के साथ-साथ भाव में भी तेजी नजर आ रही है। उसके बावजूद भी अदरक जमकर बिक रही है, सर्दी बढ़ते ही इसकी मांग में बढ़ोत्तरी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। अभी सर्दी की चमक उतनी नहीं बढ़ पाई है, जितनी की आमतौर पर दिसम्बर माह की शुरूआत में हो जाती है। फिलहाल सुबह और शाम को ही सर्दी का असर देखा जा रहा है। पिछले सप्ताह की तुलना में भी सर्दी का असर कम हुआ है। सर्दी के जोरदार प्रभाव का इंतजार कर रहे लोगों द्वारा अदरक की चाय पीने का लुफ्त उठाया जा रहा है। सब्जी मंडी में जमकर अदरक की आवक हो रही है। उपभोक्ताओं द्वारा भी खरीददारी की जा रही है। फिलहाल अदरक के भाव में तेजी है। बाजार में 40 से लेकर 60 रुपए तक अदरक बिक रही है। दाम महंगे होने के बाद भी मांग बराबर बनी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि जैसे ही सर्दी की चमक बढ़ेगी वैसे ही इसकी मांग और भाव में मांग बढ़ेगी। दिसम्बर की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी सर्दी ने अपना असर नहीं दिखाया है, जिसको लेकर भी लोग चितिंत हैं। अभी भी दोपहर में कई बार गर्मी जैसी स्थिति नजर आने लगती है। बहरहाल, देखना यह है कि दिसम्बर माह में सर्दी अपना क्या असर दिखा पाती है या दिसम्बर भी नवम्बर की भांति कभी गर्मी-कभी सर्दी करता हुआ गुजर जाएगा।
0 comments:
Post a Comment