सीहोर ,बुधवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के अंतर्गत जिले के बीएसएनएल कार्यालयों पर ताले लटके रहे। विभाग के अधिकारी कर्मचारी तीन दिसम्बर तक हड़ताल पर रहकर इसी प्रकार की तालाबंदी करेंगे।
राष्ट्रव्यापी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसएनएल के अधिकारी कर्मचारी आज हड़ताल पर रहे। जिला मुख्यालय पर सिनेमा चौराहा, लुनिया चौराहा तथा टाउन हाल के सामने स्थित कार्यालय पर तालबंदी रही। विभाग के एक ही अधिकारी कार्य पर मौजूद रहे, जिन्होंने हड़ताल में समर्थन देने से इंकार कर दिया, लगभग पचास से अधिक कर्मचारी तीन दिवसीय हड़ताल के पहले दिन कार्य पर नहीं पहुंचे। वीआरएस, कर्मचारियों की छंटनी आदि मांगों को लेकर हड़ताल का असर जिलेभर में देखा गया।
0 comments:
Post a Comment