यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, December 21, 2010

चेहरों पर खुशियां नजर आई

 मिनी शिर्डीधाम में वार्षिक उत्सव समारोह संपन्न हुआ, विकलांगों को साइकल और गरीबों को कम्बल 
सीहोर स्थानीय चाणक्यपुरी में मिनी शिर्डी धाम की स्थापना को एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का समापन दीपोत्सव से हुआ और इस अवसर पर विकलांगों को साइकल और गरीबों को कम्बल वितरित किए गए जिससे उनके चेहरों पर खुशियां नजर आई। सांईबाबा मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका समापन गत दिवस रात को दीपोत्सव के साथ हुआ, लोग अपने घरों से दीपक लेकर आए और उसे मंदिर में सजाया। शिर्डी स्थित द्वारका माई की भांति सीहोर का मंदिर जगमग हो रहा था। इससे पहले शिर्डी से पधारे पंडित वैभव शास्त्री गुरु जी रतन पारखी तथा भोपाल इतवारा के सांई दरबार के बाबा साहेब ने विकलांगो का साइकल वितरित की तथा गरीबों को कम्बल वितरित किए गए। बाबा साहेब ने सभी विकलांगों का तिलक कर उन्हें सांई बाबा की ओर से आशीर्वाद प्रदान किया। बाबा साहेब ने सीहोर मंदिर प्रबंध समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हमें जीवन भर इसी प्रकार से गरीबों की सेवा के लिए तत्पर रहना होगा तभी बाबा की कृपा के असली पात्र हम बनेंगे। पंडित वैभव शास्त्री रतन पारखी ने कहा कि यहां जो कार्य किए जा रहे है वो प्रंशसनीय है इस प्रकार के कार्यों को लगातार किए जाने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने कहा कि बाबा की कृपा का ही प्रसाद है कि सीहोर का मंदिर साल भर में मिनी शिर्डी धाम के रुप में पहचान बनाने में सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी अपने जीवन में श्रद्धा और सबूरी रखता है उस पर बाबा की कृपा अवश्य होती है।

0 comments: