चोरों ने फिर बोला धावा. डेयरी मालिक के जागने पर भाग खड़े हुए चोर
सीहोर। पुलिस की गश्त को चुनौती देते हुए चोरों ने मंगलवार की सुबह छावनी क्षेत्र में स्थित दूध डेयरी पर धावा बोलते हुए करीब तीस किलो शुद्ध घी और पांच हजार रुपए नकद पर हाथ साफ कर दिया। डेयरी मालिक के जाग जाने के कारण चोर काफी समान छोड़कर जाने पर विवश हो गए। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है पर चोरों का सुराग नहीं लग सका है। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय खंजाची लाइन स्थित कृष्णा डेयरी पर मंगलवार की सुबह चोरों ने धावा बोला। चोर करीब चार बजे उनकी दुकान के शटर के ऊपर लगे एग्जास्ट पंखे को निकाल कर उसके छेद से भीतर गए और करीब तीस किलो शुद्ध घी और करीब पांच हजार रुपए नकद चुरा लिए। बताया जाता है कि चोरों ने इस छेद से भीतर प्रवेश कर पहले तो वहां से माल उठा लिया और चूंकि डेयरी मालिक द्वारा भीतर से ही शटर लगाया जाता है इसलिए उसे खोलकर बाहर आए। शटर की आवाज आने पर डेयरी मालिक की नींद खुल गई और वो नीचे आते इससे पहले चोर समान लेकर बाहर जा चुके थे। बताया जाता है उनका पीछा भी किया गया पर वो पहले से ही सावधान थे जिससे वे उनके हाथ नहीं लग सके। डेयरी मालिक के अनुसार चोरों की संख्या दो थी उनके साथ कुछ अन्य लोग भी अवश्य थे क्योंकि यह पैदल थे पर आगे जाकर ओझल हो गए थे। पुलिस भी सूचना मिलने के बाद यहां पर आई पर उनका सुराग नहीं लगा सकी है।
सीहोर। पुलिस की गश्त को चुनौती देते हुए चोरों ने मंगलवार की सुबह छावनी क्षेत्र में स्थित दूध डेयरी पर धावा बोलते हुए करीब तीस किलो शुद्ध घी और पांच हजार रुपए नकद पर हाथ साफ कर दिया। डेयरी मालिक के जाग जाने के कारण चोर काफी समान छोड़कर जाने पर विवश हो गए। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है पर चोरों का सुराग नहीं लग सका है। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय खंजाची लाइन स्थित कृष्णा डेयरी पर मंगलवार की सुबह चोरों ने धावा बोला। चोर करीब चार बजे उनकी दुकान के शटर के ऊपर लगे एग्जास्ट पंखे को निकाल कर उसके छेद से भीतर गए और करीब तीस किलो शुद्ध घी और करीब पांच हजार रुपए नकद चुरा लिए। बताया जाता है कि चोरों ने इस छेद से भीतर प्रवेश कर पहले तो वहां से माल उठा लिया और चूंकि डेयरी मालिक द्वारा भीतर से ही शटर लगाया जाता है इसलिए उसे खोलकर बाहर आए। शटर की आवाज आने पर डेयरी मालिक की नींद खुल गई और वो नीचे आते इससे पहले चोर समान लेकर बाहर जा चुके थे। बताया जाता है उनका पीछा भी किया गया पर वो पहले से ही सावधान थे जिससे वे उनके हाथ नहीं लग सके। डेयरी मालिक के अनुसार चोरों की संख्या दो थी उनके साथ कुछ अन्य लोग भी अवश्य थे क्योंकि यह पैदल थे पर आगे जाकर ओझल हो गए थे। पुलिस भी सूचना मिलने के बाद यहां पर आई पर उनका सुराग नहीं लगा सकी है।
0 comments:
Post a Comment