यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, May 21, 2018

युवती की हत्या का पर्दाफाश, हत्यारा पति गिरफतार बार बार मायके जाने की जिद से परेशान पति ने कर दी हत्‍या


खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 21 May 2018

कल सूर्य उदय  5.38  सूर्य अस्त 6.59 अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 30  डिग्री सेल्सियस 

युवती की हत्या का पर्दाफाश,  हत्यारा पति गिरफतार बार बार मायके जाने की जिद से परेशान पति ने कर दी हत्‍या

एक माह पहले ही हुर्इ थी शादी, ट्रेन में बैठाने का झांसा देकर ले गया पति बहाने से बाइक रोककर, बड़ा पत्थर सिर पर दे मारा शव बाइक पर रखकर खेत में फेंक दिया

पति ने राज छुपाने के लिए पैर खराब किए थे लेकिन राज नहीं छुपा सका पति, अंधे कत्‍ल के पर्दाफाश करने वाली टीम को मिलेगा दस हजार रुपए का ईनाम


सीहोर। श्यामपुर के ग्राम खण्डवा में एक युवती की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटें के भीतर गिरफतार कर लिया हैं । आरोपी के पास से हत्या करने में उपयोग में किया गया हथियार हसिया(दराता) व पत्थर भी बरामद कर लिया ।  उल्लेखनीय हैं कि 19 मई की सुबह 8 बजे ग्राम खण्डवा निवासी लखन लाल के खेत में एक लगभग 35 वर्षीय युवती का शव पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मिला था, हरे रंग की साड़ी पहने  यह युवती सिंगार किये हुये थी जिसके सिर और एक हाथ पर गंभीर चोट के निशान थे इसके अलावा युवती के दोनों पैरों को घुटने से लेकर पिटली तक किसी धारदार हथियार से छील दिया गया था । संभवतः युवती की पहचान छुपाने के उददेश्य से आरोपी द्वारा ऐसा किया गया था । इस मामले में श्यामपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया था ।  मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये नवागत एस.पी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा टीम गठित कर तत्काल मृतिका की पहचान संस्थित करने एवं अज्ञात आरोपी की गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के अनुपालन में एएसपी श्री समीर यादव, एसडीओपी श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में श्यामपुर पुलिस कर्मियों द्वारा 24 घंटे के भीतर ही युवती की ब्हाट्स एप के माध्यम से पहचान परवीन खान निवासी चांदाबेटा परासिया (छिदवाड़ा) के रूप में स्थापित की जाकर हत्या करने वाले आरोपी पति पूरण गौर पिता खुवीलाल निवासी खजूरियाकंला को गिरफतार कर लिया गया हैं । पुलिस के अनुसार मृतिका परवीन की शादी पूरण गौर के साथ 18 अप्रैल-18 को तरावली मंदिर बैरसिया में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी, शादी के बाद मृतिका अपने मायके जाने की बार-बार जिद करती थी  इसको लेकर एक बार पति उसे धूमा भी लाया था बताया जाता हैं कि 18 मई की रात को मृतिका पुनः अपने मायके जाने की जिद पति से करने लगी, जिसको लेकर पति-पत्नी के माध्यम विवाद भी हुआ इसके पश्चात् पति उसे ट्रेन में बैठाने का झांसा देकर अपने पास हसिया रखकर उसे बाइक पर बैठाकर घर से लाया और खण्डवा के पास बहाने से बाइक रोककर वही पड़ा एक बड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर मारा आरोपी ने ने हसिया(दराता) से उसके पैर पर भी चोट की । फिर बाइक पर उसको रखकर ग्राम खण्डवा के लखन लाल के खेत में लाकर फेंक दिया । इस अंधेकत्ल की पतारसी की कार्यवाही में सउनि. नंदराम अहिरवार, प्रआर. 93 रामचन्द्र शर्मा, आर.694 वीरेन्द्र  आर. 163 महेन्द्र, आर. 707 भगवान सिंह, सैनिक 88 हरिनारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने इस महत्वपूर्ण सफलता को अर्जित करने पर श्यामपुर पुलिस टीम को पुरस्कृत करते हुये दस हजार रूपये देने की घोषणा की हैं

लाडकुई कॉलेज से परीक्षा देकर मुंबई गए छात्र ने रची अपने अपहरण की कहानी और मामा को मैसेज कर मांगे दो लाख

अपने मोबाइल में सिम बदल कर किया मैसेज पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश, छात्र ने मामा को दी सकुशल रहने की जानकारी 

पंजाबमेल से उतरते ही पुलिस ने लिया हिरासत में, अब कह रहा है कि देख रहा था कि परिजन कितनी चिंता करते है

सीहोर। लाडकुई कॉलेज से परीक्षा देकर मुंबई गए छात्र ने रची अपने अपहरण की कहानी और मामा को मैसेज कर दो लाख मांगने के मामले का पटाक्षेप पुलिस ने कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना नसरुल्लागंज 19 मई 18 को फरियादी देवलाल धनगर निवासी  झाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसका नाती सचिन धनगर दिनांक 18/5/18 को लाडकुई कॉलेज में परीक्षा देने गया था जो लौटकर घर वापस नहीं आया रिपोर्ट पर थाना नसरुल्लागंज में गुम इंसान क्रमांक 28 /2018 कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान गुमशुदा सचिन धनगर के जीजा राम रूप चौहान निवासी रतनपुर के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से सचिन धनगर के जान के बदले में ₹2 लाख की फिरौती की मांग की गई। राम रूप चौहान द्वारा पुलिस को मैसेज की जानकारी देने पर गुम इंसान की जांच पर से थाना नसरुल्लागंज में अपराध क्रमांक 251/18 धारा 364 (क) भारतीय दंड विधान अज्ञात आरोपी मोबाइल धारक के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया। नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं समीर यादव द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरंजन शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई जाकर साइबर सेल की मदद से विवेचना के निर्देश दिए गए।  विवेचना के दौरान अपहत सचिन धनगर द्वारा अपने जीजा राम रूप चौहान के मोबाइल पर मुंबई में होने की सकुशल जानकारी दी गई तथा सचिन धनगर द्वारा लगातार बात करने से एवं शीघ्र ही लौट कर आने के संबंध में बताने पर परिवारजन में राहत की सांस ली। पुलिस के अनुसार छात्र ने अपने अपहरण की कहानी रची और मामा को मैसेज कर दो लाख मांगे जिसके लिए अपने मोबाइल में सिम बदल कर किया मैसेज पुलिस के अनुसार सचिन धनगर लगातार परिजन तथा पुलिस द्वारा संपर्क किया जाकर मुंबई से पंजाब मेल ट्रेन से आज इटारसी बुलाया गया इटारसी में नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर बरामद किया गया सचिन धनगर से पूछताछ करने पर बताया घर में इकलौता पुत्र हौकर घरवालों को यह देखना चाहता था कि मेरी कितनी चिंता करते हैं इसलिए स्वयं के द्वारा अपने मोबाइल से अपने जीजा राम रूप चौहान को फिरौती की धमकी देना बताया इस प्रकार अपहर्त छात्र बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया और इस प्रकार  फिरौती की गुत्थी नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा 48 घंटे में  सुलझा ली गई । इस उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी नसरूल्लागंज श्री निरंजन शर्मा के साथ उनके सहयोग राकेश सिसोदिया  सउनि शिवलाल सउनि लवेश प्रआर रामजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं ।


जमीन विवाद को लेकर जानलेवा हमला चाकू व पत्थर से प्रहार कर जानलेवा चोटे पहुंचाई दोनों घायल भोपाल में भर्ती आरोपी पुलिस के शिंकजें में

सीहोर। शाहगंज थाना के तहत जमीन विवाद की बात पर दो लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ चाकू व पत्थर से प्रहार कर जानलेवा चोटे पहुंचाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं । जानकारी के अनुसार थाने के ग्राम डोबी में रहने वाले शादीलाल पिता बिहारीलाल सराठे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जमीन विवाद को लेकर उसके पुत्र पंकज सराठे उम्र 28 साल के साथ बड़े पुत्र गुलाब सराठे , एवं उसके लड़का छोटू सराठे ने को चाकू व पत्थर से पंकज पर प्रहार कर जानलेवा चोटें पहुंचाई व गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी । घायल युवक को उपचार हेतु नर्मदा अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया हैं । पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफतार कर लिया हैं ।

बाइक चालक ने टक्कर मारी
सीहोर। कोतवाली थाना अन्तर्गत 15 मई की शाम दुर्गा कालोनी निवासी रेखाबाई के पांच वर्षीय पुत्र करण को बाइक चालक शुभम निवासी दुर्गा कालोनी ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी जिसमें करण को चोटें आई ।

चार जुआरी गिरफतार 7100 रूपये नगदी व ताश पत्ते जप्त

सीहोर। अहमदपुर पुलिस ने ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये ग्राम बनखेड़ा निवासी किशोर पिता रामकिशन मीणा, तथा अहमदपुर निवासी जीवन पिता हरिनारायण शर्मा को तथा रेहटी पुलिस ने दीपक पिता रमेश कहार निवासी पान गुराडिया, रमेश पिता शेरू गौड़ निवासी नकटी तलाई को रंगे हाथों गिरफतार कर 7100/-रूपये नगदी व ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

अवैध शराब सहित तीन गिरफतार
सीहोर। जावर पुलिस ने इन्दौर भोपाल राजमार्ग स्थित दरखेड़ा जोड़ के समीप  अवैध रूप से कच्ची शराब ले जाते हुये ग्राम मुरावर निवासी प्रदीप पिता धर्मेन्द्र मालवीय, नकुल पिता हरिनारायण मालवीय, तथा बुदनी पुलिस ने ओवर ब्रिज के पास से सिंधी केम्प बुदनी निवासी गणपत पिता धर्मचन्द्र को गिरफतार कर इनके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब एवं 20 क्वाटर कीमती 6000/-रूपये की जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही हैं ।

कार ने टक्कर मारी
सीहोर। कोतवाली थाना अन्तर्गत सोमवार की दोपहर को इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर झागरिया जोड़ के समीप कार क्रमांक एमपी-04-सीटी-1463 के चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाकर बाइक क्रमांक एमपी-37-एमके-0179 में टक्कर मार दी जिसमें सिद्धिकगंज निवासी राजेश मालवीय व उसके साथी रूजन यादव को चोटें आई ।

एक लाख रूपये एवं मोटर सायकल की मांग को लेकर प्रताड़ित किया पति, ससुर, सास, देवर के विरूद्ध प्रकरण कायम

सीहोर। दहेज में एक लाख रूपये व मोटर सायकल न लाने की बात   को लेकर दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने थाना जावर में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।   जानकारी के अनुसार ग्राम फूडरा निवासी 25 वर्षीय किरन वर्मा पुत्री पूरन सिंह का विवाह ग्राम अमलाहा निवासी राहुल वर्मा के साथ हुआ था विवाह के कुछ वर्ष बाद से ही राहुल वर्मा द्वारा किरन को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा । इसमें राहुल को उसका पिता  प्रेमनारायण, मां सोरमबाई, भाई पंकज द्वारा सहयोग किया जाता था । किरन ने पुलिस को बताया कि दहेज में एक लाख व बाइक की मांग की जाकर उसके जान से मारने की धमकी दी जाती थी ।  प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके आ गई तथा जावर थाने में रिपोर्ट की । पुलिस ने किरन के पति, ससुर, सास, देवर के विरूद्ध प्रकरण कायम कर लिया है।
                                                       
पंडित बृजमोहन शर्मा का निधन शोक नगर पालिका में कार्यरत रहे ब्रज शर्मा अपने अनोखे अंदाज के कारण सीहोर जिले में लोकप्रिय रहे ब्राह्मण समाज ने दी श्रद्धांजलि   
                               
सीहोर | नगर पालिका परिषद सीहोर के  पूर्व सेनेटरी इंस्पेक्टर छावनी निवासी पंडित बृजमोहन शर्मा का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया| सर्व ब्राह्मण समाज सीहोर द्वारा श्री शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की |

हम छू लेंगे आसमान मुख्यमंत्री केरियर काउंसिलिंग की पहल एलईडी के माध्यम से सीहोर जिले के लगभग 450 छात्र एवं छात्राओं ने अपने पालकों, शिक्षकों के साथ सहभागिता की

सीहोर, 21 मई,2018  ‘‘हम छू लेंगे आसमान’’ के तहत केरियर काउंसलिंग की पहल का मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज भोपाल के मॉडल स्कूल से शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद थे। शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में छात्र एवं छात्राओं के बीच अनुभवों को अभिव्यक्त करते हुए अपने केरियर के प्रति सजग रहकर लक्ष्य निर्धारण करने की प्रेरणा दी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य में उपलब्ध विभिन्न केरियर अकॉदमिक विकल्पों के बारे में आधुनिक तकनीक एवं काउंसलिंग विशेषज्ञों के व्दारा मार्गदर्शन प्रदान करना है।  सीहोर में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभागृह में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. केदार सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद श्रीमती अमिता अरोरा, जिला परियोजना समन्वयक श्री अनिल श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था सभागृह में एलईडी के माध्यम से की गई जिसमें सीहोर जिले के लगभग 450 छात्र एवं छात्राओं ने अपने पालकों, शिक्षकों के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से केरियर के संबंध में छात्र/छात्राओं ने प्रश्न पूछे जिसका बडे ही सहज तरीके से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबाव दिया तथा केरियर के प्रति जागरूक किया।  इस अवसर पर कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे की अनुकरणीय पहल पर सीहोर जिले के विभिन्न विकासखंडों में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को आकर्षक पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा ने शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर शिक्षा की ऊंचाईयों को प्राप्त करने की प्रेरणा दी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. केदार सिंह ने भी छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया।  कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए श्री एस.पी.त्रिपाठी ने बताया कि उक्त केरियर काउंसलिंग के प्रथम चरण में समस्त विकासखंडों के उत्कृष्ट विद्यालयों में 21 से 30 जून,2018 तक उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्राप्त करें। कार्यक्रम का संचालन श्री अंकुर शर्मा ने किया।

पेयजल व्यवस्था सुधारने एवं पानी का अपव्यय रोकने हेतु एसडीएम ने नगर के सभी सर्विस सेन्टर कराये बंद

सीहोर, 21 मई,2018  नगर की पेयजल व्यवस्था सुधारने एवं पानी का अपव्यय रोकने हेतु कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा दिए गए निर्देश के तहत आज एसडीएम श्री राजकुमार खत्री और सीएमओ नगरपालिका श्री सुधीर कुमार सिंह और तहसीलदार श्री सुधीर कुशवाह ने नपा और राजस्व अमले के साथ नगरीय सीमा में स्थित गाडियां धोने के सभी छोटे बडे सर्विस सेन्टरों पर कार्यवाही करते हुए उनके प्रेशर पाइप जप्त कर उनसे शपथ पत्र भरवाये जिसके तहत आदेश का पालन नहीं  करने पर धारा 133 के तहत एक लाख रूपये अर्थ दण्ड का प्रावधान है। आगामी 1 माह तक नगर के सभी सर्विस सेन्टर जहां गाडियों की धुलाई होती है और शहरी सीमा में चल रहे निजी भवन निर्माण कार्य पूरी तरह बंद रहेंगे। 

मुख्यमंत्री मेघावी विद्यार्थी भविष्य  निर्माण योजना का हुआ शुभारंभ

सीहोर, 21 मई,2018  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अनूठी पहल आज  उत्कृष्ट उमावि क्रं.01 सीहोर में ‘‘हम छू लेंगे आसमान’’ का शुभांरभ किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रुप से इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रथम चरण में 21 से 31 मई 2018 तक कक्षा 12वी में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा संदेश दिये जा रहे है। तय समय और दिनांक के अनुसार छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट उमावि क्रं.01 सीहोर में मार्गदर्शन हेतु उपस्थित होंगे। इस योजना के तहत विभिन्न संकाय के छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार एम.पी.केरियर मित्र पोर्टल के माध्यम से केरियर की जानकारी दी जायेगी। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं श्याम.सी.आई. फाउण्डेशन के संयुक्त प्रयास से एम.पी.केरियर मित्र तैयार किया गया है।  जिले से 523 छात्र-छात्रा उत्कृष्ट विद्यालय सभागार में आज  उपस्थित हुए प्रातः 10 बजे मॉडल स्कूल भोपाल से मुख्यमंत्री जी द्वारा संजीव काउंसिलिंग की गई। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने भांजे-भांजियों को केरियर के सही चुनाव करने एवं कढी मेहनत करने का  आव्हान किया। प्रदेश के 1,11,000  बच्चों की काउसिलिंग प्रथम चरण में की जा रही है। प्रत्येक बच्चे को उसके स्वप्न पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। फोन इन कार्यक्रम के द्वारा कई बच्चो ने अपनी फीस को लेकर प्रश्न किये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया की सभी भांजे-भांजिया पूरे मनोयोग से मेहनत करे सभी मेघावी बच्चों की फीस उनका मामा शिवराजसिंह चौहान भरेंगा।  इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी, प्राचार्य उत्कृष्ट श्री रविन्द्र कुमार बांगरे एवं जिले के समस्त प्राचार्य एवं चयनित काउंसलर श्री संतोष पंवार, सुरेश गुप्ता एवं दिनेश कुमार शर्मा, प्रीति निगम उपस्थित थे। इस हेतु उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर के मार्गदर्शन केन्द्र में एक हेल्पलाईन नं. की स्थापना की गई है। जिले के समस्त 12वीं पास विद्यार्थी अपनी शंकाओ का समाधान इस केन्द्र समन्वयक श्री दिनेश कुमार शर्मा 9425650590 एवं 07562-404150 पर कर सकते है।

विद्यार्थियों के लिये हर जिले में होंगे पांच कॅरियर काउंसलर

सीहोर, 21 मई,2018 इस बार विद्यार्थियों के लिये कॅरियर काउंसलिंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि बच्चों को अपने भविष्य का रास्ता तय करने में भरपूर मदद मिले। हर जिले में कॅरियर काउंसलिंग की व्यवस्था की जायेगी। 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों के जिलेवार सम्मेलन आयोजित होंगे। सम्मेलन में विद्यार्थियों का स्वागत किया जायेगा और उन्हें कॅरियर काउंसलिंग दी जायेगी। हर जिले में रोजगार कार्यालय में न्यूनतम पाँच कॅरियर काउंसलर नियुक्त किये जायेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से भी प्रत्येक जिले में दो-दो कॅरियर काउंसलर उपलब्ध होंगे।

सीहोर जिले को पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित

सीहोर, 21 मई,2018  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा म.प्र. पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1966 की धारा 03 के अंतर्गत सीहोर जिले को पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है तथा धारा 4 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सीहोर जिले की सीमा क्षेत्र की सीमा स्थित जल स्त्रोंतों से सिंचन या औद्योगिक प्रयोजन या घरेलू प्रयोजन को छोडकर किसी अन्य प्रयोजन के लिए जल लेने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पिथोडे व्दारा आदेश जारी कर दिए गए है। यह आदेश 15 मई,2018 से लागू होने से लेकर आगामी आदेश तक लागू रहेगा।  जारी आदेशानुसार सीहोर जिले की सीमा क्षेत्र में शासकीय विभागों एवं निजी व्यक्तियों / फर्मों व्दारा आवेदन करने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर अत्यन्त आवश्यक होने पर संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी सिंचन या औद्योगिक प्रयोजन या घरेलू प्रयोजन को छोडकर किसी अन्य प्रयोजन हेतु जल लेने की अनुमति देने हेतु प्राधिकृत होंगे।  इस अधिनियम का उल्लंघन करने पर म.प्र. पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 09 के तहत दो वर्ष का कारावास या दो हजार रूपये तक का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डनीय होगा।  गौरतलब है कि सीहोर जिले में हुई अल्पवर्षा के कारण जिले की पेयजल व्यवस्था के सतही जल स्त्रोंतों में जल का भण्डारण कम हुआ है तथा भू-गर्भीय जल स्त्रोंतों की जल आवक क्षमता भी कम हुई है।

श्यामपुर  राजीव गांधी की 27वीं पुण्य तिथि मनाई

सीहोर।  श्यामपुर बस स्टेण्ड पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर के तत्वाधान में पूर्व प्रधान मंत्री स्व. राजीव गांधी 27 वीं पूण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कमलेश कटारे जिला कंाग्रेस के संगठन सचिव सत्यनारायण भाटी ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्ग पर चलने का आव्हान किया तथा खेम राज पाटेल ने उनके जीवन व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर रामेश्वर माहेश्वरी, भंवर लाल पाटील, राजेन्द्र, संजय पाटीदार, संतोष पाटीदार, लईद कुरैशी, धनराज पाटीदार, जुगल पाटीदार, मोईन कुरैशी, मांगीलाल जाट, भुपेन्द्र दांगी, रमजानी खां  जावेद खान, मांगीलाल दांगी, केबलराम पाटीदार, नन्दकिशोर पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, रकिम भाई, राम सिंह गोर, आशीष,  जलील भाई, नबाव भाई आदि उपस्थित रहें।

मण्डी में चल रही भागवत कथा में कथा वाचक श्री शैलेश तिवारी का सम्मान भगवान के लिए कोई छोटा बड़ा नहीं जो उनके प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास रखता है भगवान उसके हृदय रुपी भक्ति के महल में बस जाते हैं

सीहोर। मण्डी में कथा वाचक पं.श्री शैलेश तिवारी के श्रीमुख से चल रही  सात दिवसीय भागवत कथा में आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा उपस्थित रही। उनके द्वारा कथा वाचाक पं.श्री शैलेश जी तिवारी का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं नगर वासियों के लिये सुख समृद्धि की कामना की।  आज की कथा में श्री तिवारी जी द्वारा कहा गया कि  भगवान के लिए कोई छोटा बड़ा नहीं जो उनके प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास रखता है भगवान उसके हृदय रुपी भक्ति के महल में बस जाते हैं। उक्त विचार शहर के गल्ला मंडी पोस्ट आफिस रोड होटली वंृदावन में जारी सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति सप्ताह के दौरान पंडित शैलेश तिवारी ने कहे।  पंडित श्री तिवारी ने कहा कि जीव को सुख और दुख देने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका कर्म होता है। जो लोग भगवान की माया से मोहित होकर देह को ही आत्मा मान बैठते हैं उन्ही को ऐसा आत्ममोह होता है कि यह मित्र है, यह शत्रु है। जीवन में सफलता पाने के लिए श्रद्धा और विश्वास को दृढ़ से दृढ़तर बनाना होगा। इसके बिना ईश्वर की प्राप्ति भी नहीं हो सकती। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के पदाधिकारी समाजसेवी जयंत शाह ने बताया कि मंगलवार को शहर के गल्ला मंडी पोस्ट आफिस रोड होटली वंृदावन में जारी सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति सप्ताह के दौरान सुदामा चरित्र का वर्णन किया जाएगा और बुधवार को कथा का समापन और पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती अमिता जसपाल अरोरा राठौर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सतीश राठौर भाजपा नेता हरीश राठौर मोहन चौरसिया ब्राह्मण समाज की ओर से अनिल शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मोहिनी अग्रवाल ने भागवत महापुराण एवं कथा व्यास पंडित शैलेश तिवारी का पुष्पहारों से स्वागत एवं सम्मान किया।

म.प्र. बलाई समाज विकास परिषद करेंगा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

सीहोर।  म.प्र. बलाई समाज विकास परिषद  की जिला स्तरीय बैठक इछावर में आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश मालवीय ने भाग लिया तथा इस अवसर पर उपस्थित परिषद प्रदेश के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में उच्च अंक प्राप्त प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। जिससे प्रतिभाओं में अगले सत्र को लेकर प्रतियोगिता कि भावना विकसित हो सकें। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुरेश मालवीय, प्रदेश मंत्री मोहन मालवीय, जिलाध्यक्ष चतुर्भूज मालवीय, जिला उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद मालवीय, तहसील प्रभारी सुनील मालवीय, सहतहसील प्रभारी महेश मालवीय, पप्पू मालवीय, सोनू बर्मन, हिम्मत ङ्क्षसह मालवीय सहित समाज के वरिष्ठ जनो ने भाग लिया।

पार्षद साजिद शाह स्वयं के टेंकर से कर रहे हैं नि:शुल्क जल वितरण

सीहोर। नगर पालिका परिषद द्वारा जहां नलों व टेंकरों के द्वारा पुरे शहर में जल वितरण कराया जा रहा है। वहीं कुछ जनप्रितिनिधियों द्वारा चलाये जा रहे टेंकरों में भी नपा के बोर से पानी दिया जा रहा है। नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा  की प्रेरणा से वार्ड क्र. 18 के पार्षद साजिद शाह ने भी आपना स्वयं का टेंकर नागरिकों के लिये पेयजल वितरण हेतु आज सोमवार से चालू कर दिया है और वार्ड नंबर 26 में अपने निजी टेंकर से जल प्रदाय किया। इस पर क्षेत्र वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा एवं क्षेत्रीय पार्षद साजिद शाह का आभार व्यक्त किया है।

म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ की  प्रदेश बैठक सम्पन्न

सीहोर।  ठेगंडी भवन भोपाल में म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ की प्रदेश बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सीहोर जिले  से  पं. संतोष शर्मा,  गोपाल सिंह ठाकुर, ओम प्रकाश शर्मा, नरेन्द्र कुमार एंव संतोष जेन संतु सम्मिलित हुए। बैठक में सीहोर जिले का वृत्त निवेदन करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष जेन संतु ने कर्मचारियों की लम्बित मांगो को शासन से पूर्ण कराने का आग्रह किया। जो कि इस प्रकार है कर्मचारियों की ग्रेड पे में सुधार किया जावें, सहायक शिक्षक एंव शिक्षको को वेतनमान के अनुसार पदनाम दिया जावें, अध्यापको के शिक्षा विभाग में संविलियन आदेश शीघ्र दिए जावें एवं पी एच ई विभाग में कार्यरत प्रयोग शाला सहायको की शासन के अन्य विभागो के समान ग्रेड पे मे सुधार कर केमिस्ट पदनाम दिया जावें।

मण्डल कमीशन की सिफारिश लागू न करना ओबीसी के साथ सबसे बड़ी धोखेबाजी है

सीहोर।  भारत मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा सीहोर ईकाइ का जिला अधिवेशन आष्टा स्थित अम्बेडकर भवन में समारोह पुर्वक सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में अन्य पिछड़ा वर्ग  अल्प संख्य समुदाय तथा बहुजन मूल निवासी समाज के लोग बड़ी संख्या उपस्थित थें। अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए भारत मुक्ति मोर्चा गुजराज प्रदेश के राष्ट्रीय प्रचारक जिग्नेश भाई परमार ने कहा कि पिछड़ा वर्ग जिसकी आबादी देश मे लगभग 52 प्रतिशत  से अधिक हैए फिर भी इस वर्ग को मण्डल कमिशन की सिफारिसो का लाभ नही मिल रहा है। जिससे इसकी सामाजिकए आर्थिकए शैक्षणिक ओै राजनैतिक दुर गति हुई है। जिग्रेश भाई ने कहा 1980 मे मण्डल आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। सर्वोचय न्यायलय के अनुसार 16 नवम्बर 1992 को इसे लागू किया गया। 2018 मे इसे 26 साल पूरे हो जायेंगे। फिर भी पिछड़ा वर्ग के उत्थान  के लिए किसी भी सरकार ने आशा अनुरूप काम नहीं किया। बल्कि उनके साथ धोखे बाजी की। अधिवेशन का उदघाटन .मौलाना आमिर अनवर नदवी साहब ;सम्भागीय संयोजक जमायत ए इस्लामी हिन्द भोपाल रूक्कद्ध ने कियाए उन्होने कँहा मुल्क आज नाजुक दौर से गुजर रहा है इस देश के मूलनिवासी आपस में भाई भाई है कुछ ताकते इन्हे आपस में लडाकर मुल्क का अमनौ चैन खराब करने पर तुली है हमे ऐसी ताक़तों को जानने समझने की ज़रूरत है। उन्होने कँहा मुस्लिम समाज की तरक्की के लिये जस्टिस राजेंद्र सच्चर की रिपोर्ट को अब तक लागू नहीं किया। अधिवेशन को मुख्य अतिथि.माण्मेहरबान सिंह गुणवान जी ;जिला संयोजक आर एम बी के एस जिला सीहोर द्धविशेष अतिथि .माण् प्रहलाद सिंह भीलाला;प्रदेश महा सचिव राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषदए मध्य प्रदेश भोपालद्धव प्रमुख वक्ता के तौर पर डाक्टर अजहर बेग साहब ;प्रदेश प्रवक्ता जमायत ए इस्लामी हिन्द मध्य प्रदेश भोपालद्धश्री लखन लाल मालवीय ;जिला महासचिव अजाक्स सीहोरद्धएश्रीमती ममता राठौर ;जिला अध्यक्ष एआशा युनीयन सीहोरद्धश्री कमल सिंह मालवीय ;तहसील अध्यक्ष अजाक्स इच्छावरद्ध ने भी  सम्बोधीत किया जबकि प्रस्ताववना आरपी पौर्वाल ;प्रदेश महा सचिव मध्य प्रदेश बामसेफ ने रखी एअधिवेशन को बामसेफके जिला अध्यक्ष श्री बाबूलाल मालवीय एभारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश मालवीयए कुण्रोहिणी एआदित्य कुमार ने भी विचार रखे एअधिवेशन का संचालन जिला महासचिव बामसेफ के  शैलेश शैल व आभार प्रदर्शन भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री जनम सिंह परमार ने किया। जिला अधिवेशन में मूल अन्य पिछडा वर्ग सहित मूल निवासी बहुजन समाज के साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ण्जिला अधिवेशन की सफलता के लिये .बामसेफए भारतीय विद्यार्थी युवा बेरोजगार मोर्चा एभारत मुक्ति मोर्चा एराष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघए भारतीय किसान मोर्चा एराष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा एराष्टीय मूलनिवासी प्रोफेसर शिक्षक संघए राष्ट्रीय बहुजन मूल निवासी अधिकारी कर्मचारी संघ एराष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषदए नेशनल अट्रोसिटी प्रिवेंशन फोर्स एजिला यूनिट सीहोर का विशेष सहयोग रहा एप्रोग्राम के अंत में आयुण्जिग्नेष भाई परमार को राष्ट्र व्यापी आन्दोलन निर्माण निधि भेट की गई।

दुधिया रोशनी में सराबोर ग्रामीण खेल मैदान ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता  मुगावली ने देहरी को 85 रनों के विशाल अंतर से हराया

सीहोर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में जारी ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता बरखेड़ाहसन के मैदान पर खेले गए एक मैच में ग्राम मुगावली क्रिकेट टीम ने एक तरफा मुकाबले में देहरी क्रिकेट टीम को 85 रन के विशाल अंतर से हराया।  इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के पन्ना सक्सेना ने बताय कि ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आईपीएल की तर्ज पर होने वाले मुकाबलों के लिए मैदान को रोशनी से सराबोर कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के खेल मैदानों पर ग्राम की प्रतिभा अपना प्रदर्शन कर रही है।  बरखेड़ा हसन में आयोजित मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुगावली ने निर्धारित आठ ओवर में 130 रन बनाए थे, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरी क्रिकेट टीम मात्र 45 रन ही बना सकी। इस प्रकार ग्राम मुगावली ने यह मैच 85 रन से जीतकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं एक अन्य मुकाबले में बरखेड़ा हसन क्रिकेट टीम ने सीलखेड़ा क्रिकेट टीम को दस विकेट से हराया। इस मैच में सीलखेड़ा ने निर्धारित आठ ओवर में 58 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरखेड़ा हसन ने बिना विकेट खोए यह मैच आसानी से जीत लिया।  इसके अलावा अहमदपुर के मैदान में हुए मुकाबलों में सबसे रोमांचक मुकाबला अहमदपुर और नाईहेडी का हुआ जिसमें अहमदपुर ने इस मैच को अंतिम ओवर में जीत लिया। इस मैच में नाईहेडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 80 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अहमदपुर ने यह मैच अंतिम क्षण में जीत लिया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में फंदा क्रिकेट टीम ने 129 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछ करने उतरी बदरखा क्रिकेट टीम ने 66 रन ही बना सकी। इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में मंझेड़ा क्रिकेट टीम ने जहांगीरगढ क्रिकेट टीम को हरा दिया। इस अवसर पर भाजपा नेता अमर सिंह मीणा, अनिल शर्मा, नंद किशोर विश्वकर्मा, पन्ना सक्सेना, गंगा राम राजपूत, विजय सक्सेना, दीपक समाधिया  और संजय शर्मा आदि शामिल थे।

 जिला कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि मनाई गई

सीहोर।   आज जिला कांग्रेस कार्यालय मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम वर्मा की अध्यक्षता में 27वीं पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि दूर संचार क्रांति के जनक राजीव गांपधी नये भारत के निर्माण की नीव रखी। जिसके कारण आज गांव-गांव मे कम्प्युटर क्रांति के युग की शुरूआत हुई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश कटारे ने राजीव जी के पंचायती राज्य स्थापना का वर्णन किया एवं पंचायती राज्य द्वारा पंचायतो को दिए गए अधिकारो का उल्लेख किया। इस अवसर पर अनूसूचित जाति जनजाति  सीताराम भारती राजीव जी, रूकमणी रोहिला, सुनील दुबे द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए द्वारा देश हित में किए गए कार्यो का उल्लेख किया। अन्य वक्ताओ में जिला महामंत्री शंकर खरे, प्रीतम दयाल चोरसिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा, मुमताज खा, ममता शर्मा, दीपू दांगी, कुलदीप दांगी, सलीम कुद्द्ुसी अपने विचार रखे एंव श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर जिला मीडिया समन्वयक सुनील दुबे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

सोनम सेन को मिला राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण पुरस्कार

सीहोर।    नगर की प्रतिभा श्रीमति सोनम सेन को खेलो तथा लड़कियों को आत्मरक्षक का प्रशिक्षण देने के लिए बीते दिनों देवास मे आयोजित राष्ट्रीय महिला सशाक्ति करण पुरस्कार 2018 को आयोजन किया गया है। जिसमे भारत की 60 महिलाओं को चुना गया जिसमे में सीहोर जिले में श्रीमति सोनम सेन को खेलो तथा लड़कियों को आत्मरक्षक  का प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं म.प्र. राज्य मंत्री दीपक जोशी संत श्री डॉ. सुमन भाई एवं राज माता श्रीमति गायत्री राजे पंवार विधायक देवास की उपस्थिति में स्मृति चिन्ह मेडल एंव सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। नगर की प्रतीभा श्रीमति सोनम सेन की इस उपलब्धि पर सीहोर सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, रघुवीर सिंह दांगी, पुरूषोत्तम मीणा, शंकर लाल शर्मा, भगत ङ्क्षसह तोमर, श्रीमति मोहिनी अग्रवाल, श्रीमति मंजू अग्रवाल, श्रीमति शालिनी महेश्वरी एवं संस्कार मंच की रशमी सोनू अग्रवाल बधाई देते हुए श्रीमति सेन के उच्च जीवन एवं दीर्घायु की कामना की है।

किसान जन जागरण यात्रा का किसान कर रहे स्वागत भाजपा के राज्य में पेट्रोल होगा 100 के पार
सीहोर। सोमवार को किसान यात्र सुबह ग्यारह बजे इछावर विधानसभा क्षेत्र के चांदबढ़ से आरंभ हुई। इस मौके पर विधायक शैलेन्द्र पटेल सहित अनेक कांग्रेस नेताओं का ग्रामीण क्षेत्रों में स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का निदान भी किया गया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में देश के प्रधानमंत्री पेट्रोल के दाम 100 के पार कर देंगे। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने आजादी के 70 सालों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार को 33 पैसे की बढ़ी हुई कीमत के साथ दिल्ली में पेट्रोल 76.57 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं भोपाल में 83 रुपए, मुंबई में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है। सोमवार को 33 पैसे की बढ़ी हुई कीमत के साथ मुंबई में पेट्रोल 84.40 पैसे प्रति लीटर रहा।  दिनों दिन बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमत इस दौरान श्री पटेल ने कहा कि तेल कंपनियों ने कर्नाटक चुनाव के दौरान 19 दिन तक तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. इसके बाद 14 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव की प्रक्रिया को बहाल कर दिया गया. इसके बाद से तेल की कीमतों में लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी हुई है. बीते सप्ताह पेट्रोल के दाम 1.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.64 रुपये प्रति लीटर बढ़े।  सोमवार को इछावर विधायक श्री पटेल के नेतृत्व में निकाली जाने वाली यात्रा चांदबढ़ से सुबह आरंभ हुई जो धनखेड़ी, लोदियां, देवली, कपूरी, बड़ा मुंडला, कराडियाा आदि क्षेत्रों में पहुंची। इस मौके पर विधायक श्री पटेल ने किसान जन जागरण यात्रा के आयोजन का मकसद बताया। यात्रा के दौरन बिलकिसगंज ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पटेल, सौंडा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पटेल, मनोज वर्मा, शिवचरण गौर, चंदर मेवाड़ा, फरीद खां, महेश पटेल, भगवान सिंह झलावा, युसुफ पटेल, बाबू खां आदि शामिल थे।

आष्टा के 3 माध्यमिक एवम 1 हाई स्कूल का हुआ उन्नयन,पालको में छाया हर्ष

आष्टा। आष्टा विधायक रंजीत सिंह गुणवान द्वारा क्षेत्र की जनता की मांग पर सरकार को पत्र लिख कर की गई मांग पर मप्र सरकार के शिक्षा विभाग ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र के 4 स्कूलों का उन्नयन किया है। भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने विधायक रंजीत सिंह गुणवान की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ग्राम अरनियागाजी,पगारियाराम,उरली  की माध्यमिक शालाओ का उन्नयन कर उन्हें हाई स्कूल घोषित किया गया है,वही सामरद ग्राम के हाई स्कूल को उन्नयन कर उसे हायर सेकेंडरी घोषित किया गया है। संचेती ने बताया कि उक्त शालाओ का उन्नयन नही होने से इन ग्रामो के छात्र छात्राओं को आगे अध्ययन जारी रखने में काफी परेशानी आती थी,कई दूसरे स्थानों पर जाते थे,कई आगे की पढ़ाई बन्द कर देते थे,अब सभी अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगे।  उपरोक्त चारो स्कूलों के उन्नयन की खबर से ग्राम के सभी पालको में अपार हर्ष व्याप्त है,भाजपा के सभी पदाधिकारियों,ग्रामीणों ने विधायक गुणवान एवम मप्र सरकार,शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया है

राजीव गांधी के अधूरे सपनों को पूरा कराने का दिलाया संकल्प

सीहोर। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। सुबह से कई जगह गांधी की याद में कार्यक्रम रखे गए हैं।  मेन रोड स्थित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता राकेश राय के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर शोकसभा भी आयोजित की गई।  कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राकेश राय ने कहा कि देश में सूचना तकनीकी का विकास राजीव गांधी ने ही किया। उनमें नवाचार करने की ललक थी। देश को उचाइयां देना चाहते थे और कई ऐसी योजनाएं देश को दे गए जिनसे करोड़ों लोगों को भला हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ राजीव गांधी के अधूरे सपनों को पूरा करना चाहिए। इस दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर श्री राय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के अधूरे सपनों को पूरा कराने का कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया। इस मौके पर इरफान वेल्डर, घनश्याम यादव, मुकेश राय, उमेश, नरेन्द्र और परवेज शेख आदि शामिल थे।

जन्म उत्सव मनाएगा महाराणा प्रताप युवा संगठनश्‍
सीहोर। आज नगर आष्टा शंकर मंदिर पर महाराणा प्रताप युवा संगठन की जिला तहसील एवं मंडल स्थल की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महाराणा प्रताप युवा संगठन संस्थापक एवं अध्यक्ष ज्ञान सिंह वाघेला ने सर्वप्रथम बाबा महाकाल के चरणों में शीश नवाकर महाराणा प्रताप जी की तस्वीर यह चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पम्मी मेवाडा भोपाल संबाद अध्यक्ष लखन सिंह राजपूत भोपाल संभाग महामंत्री राजेश राजपूत व तहसील अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद जिला महामंत्री जय सिंह राजपूत उपस्थित थे इसी अवसर पर श्री बागेला ने सभा को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को संबोधित किया और कहां कि महाराणा कि महाराणा प्रताप एक समाज के लिए नहीं वहां पूरे मेवाड़ के लिए वह देश के लिए लड़े और विधर्मी को सबक सिखाया इसीलिए यहां संगठन महाराणा प्रताप जयंती नहीं जन्म उत्सव मनाएगा इस जन्म उत्सव में ग्राम इकाई से लेकर जिला स्तर एवं संभाग स्तर तक के कार्यकर्ता 16 जून को सीहोर आने का आह्वान किया और इसी अवसर पर महाराणा प्रताप जन्म उत्सव प्रभारी पृथ्वी सिंह जी भाटोनि महाराणा प्रताप युवा संगठन जिला उपाध्यक्ष कृष्णा मंडलोई की भी घोषणा की जिसमें सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया व व पम्मी राजपूत ने कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी भी कोई समझौता सम्मान के साथ नहीं किया चाहे वह जंगल में भटके चाय घास की रोटी खाई मगर अपना स्वाभिमान कभी नहीं गिरने दिया भोपाल संभाग महामंत्री ने द्वारा नगर कार्यकारिणी की घोषणा कर सभी को पुष्प माला से स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से दिग्विजय सिंह राजपूत सरपंच भगवत सिंह राजपूत पार्षद संदीप राजपूत देवेंद्र राजपूत निलेश राजपूत अनिल राजपूत आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे अंत में आभार तहसील अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद  मैं माना

ग्राम सामरदा स्मार्ट पब्लिक हा.सेकेन्ड्री स्कूल में सम्‍मान समारोह का आयोजन

आष्टा। रात दिन महनत करने वाले छात्र जब अच्छे नम्बर से उत्तीण होते है तो निश्चित ही स्कूल व बच्चो के पालको का होसला बढता है ऐसे बच्चो को सम्मान करते हुए ग्राम सामरदा स्मार्ट पब्लिक हा.सेकेन्ड्री स्कूल के संचालक मोर सिंह मेवाडा ने उनके स्कूल में सेकंड एंव फस्ट डिविजन में पास हुए छात्रो का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । जिनहोने स्कूल के साथ साथ नगर व छोटे गॉव का नाम रोशन किया। जिनमें कक्षा 12वी शास्वत जैन 91.4 प्रतिशत, ज्योति विश्वकर्मा 86.6 प्रतिशत,  आकाश मेवाडा 84.8 प्रतिशत, कुमारी पूजा मेवाडा 84.2 प्रतिशत, शुभम मेवाडा 83.7 प्रतिशत, प्रदीप प्रजापति 82.8 प्रतिशत, बाबूलाल मेवाडा 81.8 प्रतिशत, रहा वही कक्षा 10वी में आकाश मेवाडा 93.6 प्रतिशत , मोनिका मेवाडा 91.6 प्रतिशत, प्रितम मेवाडा 83.6 प्रतिशत, सपना प्रजापति 80.8 प्रतिशत, दीपक सोलंकी 80 प्रतिशत, रही इन छात्र छात्राओ ने 10 ओर 12 में बाजी मारते हुए सफलता की सिडियो पर आगे कदम रखा। इन बच्चो का स्कूल परिसर में एक आयोजन कर पुष्पमालाओ से स्वागत करते हुए मोर सिंह मेवाडा ने मिठाई खिलाई बधाई देने वालो में स्मार्ट पब्लिक हा. स्कूल संचालक मोर सिंह मेवाडा, कैलाश मेवाडा, गेंदालाल मालवीय, मो. आशिक खान, संतोष सैदल, मुकेश कुमार गोड, सोभाल सिंह  एवं समस्त स्टॉफ ने बधाई दी।

आष्‍टा में ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस द्वारा मनाई गई राजीव गॉधी की पुण्‍यतिथि

आष्टा। स्थानीय कम्युनिटी हाल में स्वर्गीय रजीव गॉधी की पुण्‍य तिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस द्वारा मनाई गई जिसमें स्व.राजीव गॉधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा श्रृद्धांजली दी गई। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सोभाल सिंह भाटी ने अपने उदभोदन में स्व.राजीव गॉधी को संबोधित करते हुए कहा कि श्री गॉधी ने इस देश को आगे ले जाने में अपनी एहम भूमिका निभाई आज राजीव गॉधी होते तो इस देश और भी आगे होता। मैं अपनी और से उनहे श्रृद्धासुमन अर्पित करता हू ओर हमेशा सभी कांग्रेसी उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लेते है इस अवसर पर पूर्व पार्षद भैया मिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू,  विनित सिंगी, जनपद उपाध्यक्ष सोभाल सिंह मुगली, नगरपालिका उपाध्यक्ष खालिद पठान, जितेन्द्र सोभाखेडी, सनव्वर भाई, पूर्व पार्षद इदरीस मंसूरी, पप्पू भाइ्र सेवदा, विक्रम पटेल सेवदा, गोरे मिया, शंकर सोनी, शंकर सक्सेना, रशीद नेती अलीपूर, सोभाल सिंह मुगली, अनार सिंह धनगर, अनिल धनगर, जुगल पटेल, चंतन सिंह सेमलीबारी, धरम सिंह पटेल, नईम भाई, आदि लोगो ने स्व. गाधी को श्रृद्धासुमन अर्पित किये एवं दो मिनट का मोन रखकर श्रृद्धाजली अर्पित की कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू द्वारा किया गया।

काला तालाब गहरीकरण कार्य का सीएमओ ने किया निरीक्षण  तालाब को सुरक्षित रखने के लिए नागरिकों से किया आग्रह

आष्टा। गत दिवस बुलाई गई नागरिकों की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार  एवं अनुविभागीय अधिकारी राजीव रंजन पांडे की पहल पर तथा नगरपालिका के नेतृत्व में विधायक रंजीतसिंह गुणवान, नगरपालिका परिषद आष्टा के अध्यक्ष कैलाश परमार, तहसीलदार पुष्पेन्द्र निगम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जीपी अग्रवाल, पार्षद भूरू खां, नरेन्द्र कुशवाह, सुभाष नामदेव, पार्षद प्रतिनिधिगण कालू भट्ट, पंकज यादव, भगवतसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में कन्नौद रोड़ स्थित काला तालाब के गहरीकरण कार्य श्रमदान कर प्रारंभ किया गया था। तालाब संरक्षण व जलसंचयन को दृष्टिगत रखते हुए काला तालाब का गहरीकरण कार्य प्रारंभ से ही अनवरत्् रूप से जारी है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमन ने आज काला तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। सीएमओ श्री सुमन ने बताया कि अभी तक गहरीकरण कार्य के दौरान काला तालाब से 2 हजार मिट्टी निकाली जा चुकी है, उक्त कार्य चार जेसीबी के माध्यम से किया जा रहा है। सीएमओ केएल सुमन ने कहा कि जल संचयन के लिए तालाबों का अपना अलग ही महत्व है। लगातार खिसक रहे भू-जल स्तर व पानी के संकट के लिए कहीं न कहीं हम सभी जिम्मेदार हैं। श्री सुमन ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि तालाब, कुआं, बावड़ी जैसे जलस्त्रोत हमारे जीवंत जलस्त्रोत है बस जरूरत है ऐसे जलस्त्रोतों के संरक्षण व सहेजने की। मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमन ने कहा कि तालाब किनारे बसे नागरिकों व गुमठी आदि लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों से अनुरोध किया है कि अपने घर व प्रतिष्ठान से निकलने वाला कचरा तालाब में न डालते हुए नगरपालिका द्वारा प्रतिदिन चलाए जा रहे कचरा संग्रहण वाहन में डाले। तालाब में कचरा डालने से जल तो दूषित होता ही है, साथ ही जल के निकासी का रास्ता भी प्रभावित होता है। श्री सुमन ने काला तालाब जैसी धरोहर को सुरक्षित रखने व उसके संरक्षण के लिए नागरिकों से नगरपालिका का सहयोग करने का भी आग्रह किया।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि

आष्टा। नगरपालिका परिषद आष्टा के सभाकक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आंतकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाकर उन्हें पुष्पांजली अर्पित की गई। स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उपस्थित कर्मचारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण ने सभी प्रकार के आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने एवं मानवजाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूज-बूझ कायम करने एवं मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाले तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ भी ली। नगरपालिका परिषद आष्टा के अध्यक्ष कैलाश परमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश में और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद का डटकर मुकाबला किया था और भारत को अखंड बनाने में अपनी भूमिका का सर्वश्रेष्ठ निर्वहन किया था। भारत कभी भी राजीव गांधी जैसी शख्सियत को भुला नही पाएगा। इस अवसर पर उपयंत्री अनिल धुर्वे, लेखापाल अनिरूद्ध नागर, मनीष श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, जगदीश चंद्रवंशी, नारायणसिंह मालवीय, कृष्णकुमार जोशी, सेवाराम मालवीय, प्रमोद श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र दिसावरी, अरूण विश्वकर्मा आदि कर्मचारीगण मौजूद थे।

युवा समाजसेवी सुभाष सांवरिया को पितृशोक

आष्टा। वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्णकार समाज के आधार स्तम्भ बाबूलाल सोनी सांवरिया का अस्वस्थ होने के कारण उपचारार्थ निधन हो गया। उनकी शवयात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मुक्तिधाम पहुंची, जहां उनके पुत्रगण सुभाष सांवरिया, श्याम सांवरिया, राम सांवरिया ने मुखाग्नि दी। स्वर्गीय श्री सांवरिया अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है, उनके आकस्मिक निधन पर नगर में शोक व्याप्त है। शवयात्रा में नगरपालिका परिषद आष्टा के अध्यक्ष कैलाश परमार, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष रवि सोनी, प्रभुप्रेमी संघ के महामंत्री प्रदीप प्रगति, पार्षदगण नरेन्द्र कुशवाह, कालू भट्ट, वरिष्ठ समाजसेवीगण रामेश्वरप्रसाद खंडेलवाल, पारसमल सिंघवी, जितेन्द्र अवधनारायण सोनी, कैलाश सोनी अलंकार ज्वेलर्स, चंद्रप्रकाश रांका, पूर्व पार्षद शैलेष राठौर, माखन कुशवाह, जिला टैक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभिषेक सुराना, मुनि सेवा समिति अध्यक्ष सुनील प्रगति, संजय जैन किला, शुभम शर्मा, सुनील कचनेरिया, संजय सुराना, नरेन्द्र पोरवाल, मनोज सोनी काका सहित अन्य नागरिकगण शामिल थे। समाजसेवी ने द्वारकाप्रसाद सोनी मुक्तिधाम पर दाहसंस्कार के पश्चात अल्पसमय का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित करवाई।

गोवर्धन पूजा के साथ हुए छप्पन भोग के दर्शन

आष्टा। महालक्ष्मी महिला मंडल के तत्वाधान मे धीरजधाम पं महेष चंदा के निवास मे रविवार को पॉचवे दिवस मे श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह के ज्ञान गंगा मे कथा व्यास आचार्य पं डॉ दीपेष पाठक ने अपने श्रीमुख से गोवर्धन की पूजा की दिव्य कथा का विस्तारपूर्वक सुनाई जिसे सुनकर श्रद्धालू भक्त भाव विभोर हो गए कथा व्यास ने बाल कृष्ण की अनेको बाल लीलाओ का वर्णन करने के पष्चात गोवर्धन पूजा एंव इन्द्र के मान मर्दन की दिव्य कथा विस्तार से सुनाई इस अवसर पर भगवान गिरिराज जी महाराज के समक्ष सुन्दर छप्पन भोग के दर्षन कराये गये उन्होने यह भी बताया की जहॉ सत्य एंव भक्ति का समन्वय होता है वहॉं भगवान का आगमन अवष्य होता है गाय की सेवा एंव महत्तव को समझाते हुए बताया कि प्रत्येक हिन्दू परिवार मे गाय की सेवा अवष्य होनी चाहिए क्योकि गाय मे 33 करोड देवी देवताओ का वास होता है गाय का दूध अमृत के समान बताया गोवर्धन भगवान की पूजा परिक्षित पं सुरेष दुबे आचार्य पं मनीष पाठक के द्धारा संपन्न करायी गई महिलाओ के द्धारा सुंदर गोवर्धन महाराज के भजन कीर्तन किए गए तत्पष्चात आरती संपन्न हुई उसके बाद नगर के भजन गायको संतोष झंवर राजू जायसवाल रुद्र व्यास समर्थ मुदडॉ श्रीवादीजी आदि ने सुंदर भजनो के प्रस्तुती की गई जिसे सुनकर भक्तो को झूमने एंव नृत्य करने को विवष कर दिया पष्चात छप्पन भोग के दिव्य प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर रामेष्वर खण्डेलवाल महेष चंदा संतोष झॅंवर राजू जायसवाल धीरज धारवॉं सतोष साहू रीतू खण्डेलवाल अनिल सोनी राजेष कटॉरिया केसरसिंह मेवाडा कुमेरसिंह मिटठूपूरा सुदर्षन व्यास रुद्र व्यास समर्थ मुदडॉं विवेक दुबे देवचंद कुषवाह आदि सहित महिला मंडल की महिलॉए उपस्थित थी                         





0 comments: