यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, October 8, 2010

वाहन का इंतजार कर रहे चालक को रौंदा

सीहोर,गुरूवार की देर रात अपना वाहन खराब हो जाने पर दूसरे वाहन की प्रतीक्षा कर रहे एक चालक को अंधी रफ्तार से जा रहे ट्रक चालक ने रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर फरार ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल इंदौर रोड पर गुरूवार की देर रात ग्राम सौंडा के नजदीक भोपाल से उज्जैन की ओर जा रही मारूति वेन क्रमांक एमपी-09-बीए-1773 अचानक खराब हो गई। बताया जाता है कि उज्जैन निवासी योगेश आत्मज लक्ष्मीकांत शर्मा ने वेन को खराब हो जाने की स्थिति में सड़क किनारे खड़ा कर दिया था और स्वयं सड़क किनारे खड़ा होकर दूसरे वाहन का इंतजार कर रहा था, ताकि आसपास से किसी मैकेनिक को लाकर गाड़ी सही करवा सके, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। पुलिस के अनुसार वाहन का इंतजार कर रहे योगेश शर्मा को भोपाल से इंदोर की ओर तेज रफ्तार के साथ जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। बताया जाता है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि योगेश घटना स्थल से काफी दूर जा फिंकाया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई,पुलिस ने राजू सोलंकी की सूचना पर मामला कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।

0 comments: