यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, October 8, 2010

नर्मदा में डूबे बालक की सरगर्मी से तलाश

 रेहटी/बुदनी, गुरूवार को नर्मदा स्नान के लिए आया एक बारह वर्षीय बालक डूब गया तो दूसरा बालक भीड़ में खो गया जो बाद में मिल गया पर नर्मदा में डूबे बालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार स्नान करते समय देवास जिले का बारह वर्षीय बालक भारत सिंह पिता मान सिंह की स्नान करते समय डूब गया प्रशासन द्वारा स्वयं सेवक एवं गोताखोरों के सहयोग से उसे खोजने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक बालक बाहर नहीं आया था। बताया जाता है आंवलीघाट में पानी अधिक गहरा होने के कारण यहां डूबने वाले आसानी से बाहर नहीं आ पाते है। प्रात: 10 बजे की इस घटना से प्रशासन सकते में आ गया और नाव और स्वयं सेवक और पुलिस बल बढ़ा दिया गया। पुलिस के अनुसार उसको तलाशने का कार्य शुक्रवार को भी किया जाएगा। एक अन्य घटना में आवंलीघाट में तहसील सांवेर जिला इन्दौर निवासी बाबूलाल का 12 वर्षीय पुत्र करन लापता हो गया था जो काफी देर बाद परिजनों को मिल सका, तब जाकर उनके परिजनों ने राहत की सांस ली। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल आंवलीघाट पर एसडीएम चन्द्रमोहन मिश्रा, एसडीओपी प्रशांत चौबे, तहसीलदार एमएसनागर, सीईओ अजीत तिवारी थाना प्रभारी आरएन शर्मा, एनएस दामले द्वारा व्यवस्था संभाली जा रही थी।

0 comments: