यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, September 19, 2012


चोरों के हौंसले बुलंद
चार हजार रुपए किलो पड़ी हरी मिर्च 
सर्तकता न बरती होती तो मिर्च पड़ती चालीस हजार रुपए किलो
सीहोर। चौंकिए नहीं बीस रुपए किलो बिकने वाली हरी मिर्च कल एक आदमी को करीब चार हजार रुपए किलो में पड़ गई और अगर सर्तकता न बरती होती तो यह हरी मिर्च चालीस हजार रुपए किलो से भी ज्यादा मंहगी पड़ जाती। 
बीस रुपए किलो वाली हरी मिर्च की कहानी कुछ इस तरह है कि  एक आटो चालक मंगलवार की शाम को सब्जी मंडी में हरी मिर्च खरीदने के लिए गया और कुछ ही देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसके हाथ पैर फूल गए क्यों कि जहां पर वो आटो छोड़कर गया था वहां पर आटो नहीं था, आसपास पूछने पर बताया गया कि वो नदी की तरफ लेकर गए दौड़ धूप करने का नतीजा यह सामने आया कि उसका आटो जंगली आहता क्षेत्र में खड़ा मिला उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा पर देखने पर पता चला कि चोर करीब चार हजार का माल ले उड़े है चोर उसके आटो से गैस की टंकी और रेगूलेटर ले गए है इस तरह उसे हरी मिर्च चार हजार रुपए किलो पड़ गई वो फिर खुश था उसका पुराना हो चुका  चालीस हजार रुपए का आटो तो मिल ही गया। 

0 comments: