यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, November 1, 2012


अभाविप ने फूंके भ्रष्टाचार के 34 रावणों के पुतले
सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को कोतवाली चौराहे पर 12 बजे केन्द्र सरकार में पदस्थ 34 मंत्री के भ्रष्टाचार में घिरे होने के कारण उनके पुतले फूंके। बुधवार को कोतवाली चौराहे पर करीब सौ से अधिक अभाविप के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, 34 केन्द्रीय मंत्रियों के पुतले फूंके।
इस मौके पर परिषद के संयोजक निखिल कुईया ने बताया कि कांग्रेस की सरकार देश के साथ धोखेबाजी कर रही है। आज देश में हर मंत्री किसी न किसी घोटाले में लिप्त है चाहे वह कोयला घोटाला हो, या बेफोर्स घोटाला, आज हर छात्र को इनके खिलाफ एक साथ खड़े होकर आवाज उठाकर ओर देश के भविष्य में सहपाठी बनना होगा।
आवाज उठाने वालों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक निखिल कुईया, सहसंयोजक दीपक श्रीवास्तव, सहसंयोजक विपिन जैन, अध्यक्ष पिंटू प्रजापति, अमित राठौर, नगर मंत्री योगेन्द्र राठौर, सहमंत्री सोम आर्य, गोविन्द मालवीय, रौनक जैन, उपाध्यक्ष प्रिंस यादव, नीरज जाबरिया, समर चौहान, सोरभ सिंह, अंकुर तोमर, निक्की राठौर, कार्यालय मंत्री विवेक राठौर, अवध परमार, राहुल परमार, श्रवण, चेतन्य शर्मा, प्रेम, अमन घावरी, संजय पाटीदार, अंशुल भावसार, सुमित नर्रे, विवेक यादव अध्यक्ष सेंटमेरी स्कूल, नरेन्द्र ठाकुर, रूपेश मेवाड़ा, शुभम त्यागी, राहुल सिसोदिया, नीरज विश्वकर्मा, आशीष वास्तवार, विपिन तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 comments: