सीहोर, स्थानीय मछली बाजार में बन रही सड़क को लेकर कांग्रेस पार्षद हाजी सलीम के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पार्षद की रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय मछली बाजार क्षेत्र में कांग्रेस पार्षद हाजी सलीम द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है,जिसको लेकर बुधवार से ही विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी। सड़क निर्माण के मामले में मतभेद होने के कारण गुरूवार की शाम को स्थिति बिगड़ गई। बताया जाता है कि क्षेत्र के सलाम, नूर और यामिन ने पार्षद के साथ मारपीट कर दी। जिस पर पार्षद हाजी सलीम ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली टीआई चेतराम मीणा ने बताया कि पार्षद का मेडीकल कराया जाकर तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पार्षद हाजी सलीम के अनुसार सड़क निर्माण कार्य उनके वार्ड क्रमांक 26 में कराया जा रहा है, जिसमें आरोपियों का कहना था कि पहले हमारे घर के सामने सड़क बनाई जाए, जबकि पूरे क्षेत्र में सड़क बन रही है। हमारा कहना था कि आपके घर के सामने भी सड़क बन जाएगी,लेकिन उन्होंने शाम 4.30 बजे मारपीट कर दी। उन्होंने बताया कि नामजद शिकायत कर दी गई है।
0 comments:
Post a Comment