यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, October 7, 2010

प्यार बना मौत का कारण

दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, पॉंच के खिलाफ जांच जारी
सीहोर। दो सगे भाईयों की निर्ममता पूर्वक हत्या कर पत्थरों से बांधकर कोलार नदी में फेंकने के मामले का पर्दाफाश बुधवार को रेहटी पुलिस ने करने में सफलता प्राप्त की है। इस हत्याकांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पॉंच अन्य के खिलाफ भी प्रकरण कायम किया गया है पर उनकी गिरफ्तारी जांच कार्य पूरा होने के बाद ही की जा सकेगी। प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह सतराना पुल पर कोलार नदी में रेहटी सेकरीब 15 किलो मीटर दूर स्थित ग्राम निनोरा निवासी अनोखी लाल मेहरा के 22 वर्षीय पुत्र अनिल और 28 वर्षीय पुत्र छगन के शव बरामद किए जाने से सनसनी का माहौल बन गया था। आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में इन लोगो को मौत के घाट उतारने के बाद ही इनकी पहचान न हो सके इसके लिए इनके कपड़े भी उतारकर फेंक दिए थे और लाश पानी से जल्द बाहर न आ सके इसलिए उनके शवों पर वजनदार पत्थर भी बांध दिए थे। दोनों के शव हल्के क्रीम हरे रंग की चादर से लिपटे हुए थे उनके शरीर पर करीब 20 से 25 किलो वजन के पत्थर भी बंधे हुए थे। मृतकों के भाई भैयालाल ने इनकी पहचान करते हुए आरोपियों के नामों का भी खुलासा कर दिया था जिस पर पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को उसी दिन हिरासत में भी ले लिया था पर उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाने का कार्य किया जा रहा था।

पुलिस ने किया खुलासा

घटना के समय से ही जिला पुलिस अधीक्षक दीपिका सूरी के मार्गदर्शन में बुदनी एसडीओपी प्रशांत चौबे और थाना प्रभारी आरएन शर्मा द्वारा लगातार इस दिशा में कार्य कर आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य एकत्रित किए और आठ नामजद आरोपियों में से तीन को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। इनमें लड़की का भाई पंकज, चाचा महेश और इनका पारिवारिक मित्र कमल तिवारी शामिल है। अन्य पाँच लोगों में लड़की का मौसा अवधकिशोर और अन्य परिजन शामिल है पर उनकी गिरफ्तारी जांच के बाद की जाएगी नामों का खुलासा भी शेष बची जांच के बाद ही किया जाएगा।

घटना का कारण

शव मिलने के बाद से ही यह उजागर हो गया था कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है। एसडीओपी प्रशांत चौबे ने बताया कि ग्राम निनोर निवासी अनिल मेहरा का गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था बात उजागर होने जाने के बाद यह दोनों 24 सितम्बर को भाग गए जिसके बाद से ही इनकी तलाश दोनों के परिजनों द्वारा की जा रही थी। अनिल और सपना दोनों अपनी दुनिया बसाने के लिए यहां से इटारसी चले गए, यहां पर अनिल का बड़ा भाई छगन भी रहता था पर दोनों ने अपना मकान अलग ही लिया था। बताया जाता है कि लड़की के परिजनों को भी इस बात का पता था कि छगन इटारसी में रहता है और यह लोग 30 सितम्बर को उसके यहां पर पहुॅचे तथा वहां से अनिल और लड़की के मकान पर जा धमके। दोनों के साथ छगन को लेकर यह लोग वहां से वापस गांव की ओर रवाना हो गए।

लाठियों से की हत्या

पुलिस के अनुसार इन्होंने सबसे पहले लड़की को घर छोड़ा और वहां से इसको इन्दौर भेज दिया तथा बाद में मध्यरात्रि के समय सतराना पुल के समीप रास्ते में इन दोनों भाईयों के लाठियों से पीट-पीट कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी तथा लाश को पत्थर बांधकर नदी में बहा दिया।

 चली अफवाह

एसडीओपी प्रशांत चौबे ने भी इस बात की पुष्टि की कि लड़की को लेकर इस बात की अफवाह चल रही थी कि आरोपियों ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया है जिसकी तलाश भी सरगर्मी के साथ की जा रही थी आरोपियों की निशानदेही पर उसे इन्दौर से रेहटी लाया गया तब जाकर राहत की सांस ली गई।


टूट गया सपना

अनिल मेहरा के साथ जीवन बिताने का सपना लेकर निनोर से इटारसी गई लड़की का सपना उसके परिजनों द्वारा तोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार लड़की को अपने प्यार अंत इतने वीभत्स होने की उम्मीद नहीं थी बुधवार को लड़की ने पुलिस के समक्ष इस बात को स्वीकार किया कि उसने अनिल से प्यार था और वो उसके साथ 24 से 30 सितम्बर तक इटारसी में रही थी और 30 सितम्बर को उसके भाई और अन्य रिश्तेदार पकड़ कर घर ले आए जहां से इन्दौर भेज दिया। एसडीओपी प्रशांत चौबे ने बताया कि लड़की ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि उसके साथ यह लोग अनिल और छगन को भी लाए थे पर इन दोनों की हत्या मेरे सामने नहीं की गई है।

उन्हें नहीं अफसोस

अनिल और छगन को निर्ममता पूर्वक मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को इस बात का जरा सा भी अफसोस नहीं है। उन्होंने पुलिस के समक्ष इस बात को कबूल किया है कि उन्हें यह कतई पसंद नहीं था कि सपना अनिल के साथ प्यार करते हुए शादी रचाए। इन लोगों के कृत्य से हमारी बदनामी हुई है जिसको हम बरदाश्त करने की स्थिति में नहीं थे। जिस दिन से वो भागी थी उस दिन से ही हम लोग उन्हें तलाश करने में लगे हुए थे जो आखिरकार इटारसी में मिल गए। जिसके बाद हमने रात के अंधेरें का लाभ उठाते हुए हमेशा के लिए अनिल और छगन को मौत की नींद में सुला दिया। एसडीओपी प्रशांत चौबे ने बताया कि शेष आरोपियों को भी जांच कार्य पूरा होते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0 comments: